मध्य प्रदेश में अब अतिथि शिक्षकों का वेतन हुआ डबल, सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा- 'अब से अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा। इसके अलावा परमानेंट टीचर भर्ती में अब 50% आरक्षण मिलेगा।'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा- 'अब से अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा। इसके अलावा परमानेंट टीचर भर्ती में अब 50% आरक्षण मिलेगा।'

अतिथि शिक्षक महापंचायत में CM शिवराज ने की बड़ी घोषणाएं

  • प्रथम वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 9000 से  बढ़ाकर 18000 किया जाएगा।
     
  • द्वितीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 14000 किया जाएगा
     
  • तृतीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का वेतन 5000 से बढ़ाकर 10000 किया जाएगा।
     
  • अब पूरे साल के अनुबंध का पैसा अतिथि शिक्षकों के दिया जाएगा।
     
  • शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video