
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सियासी गलियारों में चर्चा का नया टॉपिक छेड़ दिया है। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सालों पुरानी फोटोज पोस्ट की है। जिसको लेकर कुछ लोग इसे प्रधानमंत्री पर तंज के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ ने राजनीतिक टिप्पणी माना है।
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- Quora site पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का ज़मीनी स्वयं सेवक व जनसंघ @BJP4India का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघटन की शक्ति है। बता दें कि इस तस्वीर में पीएम मोदी जमीन पर बैठे दिख रहे हैं तो वहीं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर के बाद जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा - मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं RSS, मोदी जी और उनकी नीतियों का घोर विरोधी हूं। जो मुझे कहना था वो मैंने CWC की मीटिंग में कह दिया। बता दें कि इसी दिन दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। दिग्विजय ने कांग्रेस संगठन के अंदर सुधार और पावर डिसेंट्रलाइजेशन की जरूरत पर भी जोर दिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।