
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 88 उम्मीदवारों ने नाम हैं। कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुधवार को हुई थी। इसमें उम्मीदवारों ने नाम पर चर्चा की गई थी। इसके बाद गुरुवार रात दूसरी लिस्ट जारी की गई।
तीन सीट से उम्मीदवार बदले गए
दतिया, पिछोर और गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों को कांग्रेस ने बदल दिया है। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित गोटेगांव सीट से शेखर चौधरी की जगह नर्मदा प्रसाद प्रजापति को टिकट मिला है। पिछोर से शैलेन्द्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में थे 144 नाम
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए अपनी पहली लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा गया था। पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, विजयालक्ष्मी साधौ और लक्ष्मण सिंह के नाम थे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं। 17 नवंबर को राज्य में मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।