रस्सी से बांधकर बच्चें की पिटाई, जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, देखें वीडियो

Published : Feb 19, 2024, 09:56 AM ISTUpdated : Feb 19, 2024, 10:04 AM IST
jitu patwari

सार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बच्चों की पिटाई हो रही है। जीतू पटवारी ने लिखा भाजपा नफरत का नंगा नाच फैला रही है।

भोपाल. जीतू पटवारी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ बच्चों को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जीतू पटवारी ने इस वीडियो को शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा है।

 

 

नहीं आ रही किसी को दया

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह शेयर किए गए इस वीडियो में एक युवक कई बच्चों की पिटाई कर रहा है। सभी बच्चों के हाथ पैर रस्सी से बंधे हैं। वे जोर जोर से रो रहे हैं। लेकिन किसी को दया नहीं आ रही है। जबकि वहीं मौजूद कई लोग बच्चों की पिटाई देख रहे हैं।

कुए का पानी पीने की सजा

जीतू पटवारी ने बताया कि ये वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर का है। जहां कुछ बच्चों ने कुए का पानी पी लिया था। जिसके चलते बच्चों को तालिबानी सजा दी है। ये बच्चे अनुसूचित जाती के हैं। इस वीडियो को शेयर कर जीतू पटवारी ने एमपी सीएम मोहन यादव पर निशाना साधा और उनसे आरोपी को सजा दिलाने की मांग की।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी