
मध्य प्रदेश न्यूज। मध्य प्रदेश के दतिया में राजगढ़ किले की 400 साल पुरानी दीवार ढहने से कई लोगों की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा बीते गुरुवार तड़के हुआ, जब किले की बाहरी दीवार भरभराकर ढह गई। इसकी चपेट में आने से किले के आस-पास बने घरों में रहने वाले 9 लोग दब गए। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें अभी तक 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके अलावा 3 लोगों की मौत भी हो गई।
दतिया हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का आदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दतिया में राजगढ़ किले की पुरानी दीवार ढहने से कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही पीड़ादायी है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घटना की सूचना मिलते ही SDERF तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से अथक प्रयासों के बावजूद भी इन अनमोल जिंदगियों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमात्मा से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बाढ़: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।