मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले एक शख्स ने पहले ही प्रयास में पटवारी की परीक्षा पास कर ली है। हैरान करने वाली बात है कि शख्स के दोनों हाथ नहीं है और उसने पैरों से लिखकर यह परीक्षा पास की है।
देवास: सोनकच्छ तहसील के नगर परिषद पीपलरावां में जन्में आमीन ने इतिहास रच दिया है। दोनों हाथ न होने के बावूजद उन्होंने पटवारी की परीक्षा पास कर ली है। अपने पैरों से लिखकर उन्होंने यह परीक्षा पास की है। बताया जा रहा है कि आमीन का परिवार काफी निर्धन है और मजदूरी से ही घर का खर्च चलता है।