धनतेरस पर खुशियों की बरसात, नीमच के 348 परिवारों को मिला अपना घर

Published : Oct 18, 2025, 01:03 PM IST
dhanteras pm awas yojana mp neemuch home ceremony news

सार

धनतेरस पर नीमच में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 348 परिवारों को मिला अपना घर। सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- मकान का सुख ही सबसे बड़ा सुख। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर देकर सैकड़ों परिवारों का सपना किया पूरा, दीपावली हुई रोशन खुशियों से।

धनतेरस का दिन इस बार सैकड़ों परिवारों के लिए उम्मीद से बढ़कर खुशियाँ लेकर आया। मध्यप्रदेश के नीमच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सैकड़ों परिवारों को अपने घर का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 18 अक्टूबर को इन आवासों का वर्चुअल लोकार्पण किया और हितग्राहियों को गृहप्रवेश की सौगात दी। सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों लोगों को मकान का सुख दे रहे हैं। उन्होंने कहा “सच्चे अर्थों में दीपावली तब होती है जब किसी गरीब का घर रौशन होता है।”

धनतेरस पर मिला सबसे बड़ा तोहफा: “मकान के सुख से बढ़कर कुछ नहीं”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धनतेरस पर 348 परिवारों को अपने घर की चाबी मिलना किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि किराए के मकानों में रहने की चुनौतियाँ अब खत्म हो गई हैं। “अपना घर होने का जो सुख है, उसकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती,” उन्होंने कहा। उनका कहना था कि दीपावली केवल दीप जलाने से नहीं होती, असली रोशनी तब होती है जब चेहरे पर मुस्कान और मन में संतोष हो।

यह भी पढ़ें: इस बार धुआं नहीं, हरियाली से नहाएगी अयोध्या, जानिए योगी सरकार की अनोखी योजना

जानिए नीमच का ‘ड्रीम हाउस’ प्रोजेक्ट कितना खास है

इस प्रोजेक्ट में कुल 381 यूनिट हैं जिनमें 144 ईडब्ल्यूएस, 144 एलआईजी, 60 एमआईजी मकान और 33 कमर्शियल प्लॉट शामिल हैं। हर ब्लॉक में बेहतर सड़क, बस स्टॉप और हेल्थ सेंटर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सरकार ने भविष्य में यहां स्कूल खोलने की भी घोषणा की है, ताकि यह कॉलोनी सिर्फ घर नहीं बल्कि ‘नई बस्ती का सपना’ बने।

सीएम ने बताया कि पीएम आवास योजना अब शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समान गति से चल रही है और नए सर्वे भी जारी हैं। उन्होंने कहा, “नीमच आज विकास का प्रतीक बन गया है — यहाँ उद्योग, सड़कें और सिंचाई सब साथ बढ़ रहे हैं।”

अब नीमच को मिलेगी नई उड़ान: जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विस्तार कर रही है, कृषि से लेकर टूरिज्म, मेडिकल कॉलेज से लेकर फूड पार्क तक। उन्होंने खुलासा किया कि भविष्य में नीमच-मंदसौर को हेलीकॉप्टर सर्विस से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों के वादों को निभा रही है और हर वर्ग तक विकास की किरण पहुँचा रही है। “ऐसा कोई वर्ग नहीं, जिसे सरकार ने नजरअंदाज किया हो,” उन्होंने कहा।

हितग्राहियों की आंखों में छलकी खुशी: “आज सच में दीपावली हो गई”

कार्यक्रम में जब हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए, तो माहौल भावुक हो उठा। विमला सैनी के पति ने कहा, “आज लग रहा है जैसे हमें स्वर्ग मिल गया हो।” वहीं रंजीता मौर्य बोलीं, “यह मकान हमारे सपनों का सच है, जो आपने पूरा कर दिया।” और मनीष राठौर ने कहा, “पहले हम किराये के घर में थे, अब अपना घर हो गया है, यही धनतेरस का असली अर्थ है।” सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुस्कुराते हुए कहा “आप सब आज के सबसे भाग्यशाली हैं। मकान के सुख से बड़ा कोई सुख नहीं होता।”

विकास की नई रोशनी: “हर घर खुशहाल, हर चेहरा रोशन”

नीमच का यह समारोह सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि उम्मीद की एक नई कहानी बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साझा प्रयासों से प्रदेश में हर वर्ग तक विकास की रौशनी पहुँच रही है। धनतेरस की यह शाम हमेशा याद रखी जाएगी, जब घर, आस्था और खुशियों के दीप एक साथ जले।

यह भी पढ़ें: सीएम डॉ. मोहन यादव का स्पेशल धनतेरस, इन लोगों को देंगे 395 करोड़ की सौगात

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर