एक ऑडियो के खुलासे से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अधिकारी सस्पेंड, क्या है पूरा मामला

Published : Sep 09, 2024, 04:06 PM IST
Assistant Director of Bandhavgarh Tiger Reserve suspended

सार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रभारी सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार मराठा को शिकायतकर्ता को धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें मराठा को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पाया गया है।

उमरिया (मध्य प्रदेश). राज्य शासन ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के प्रभारी सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार मराठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासन ने श्री मराठा को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को धमकी देने और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है।

अब सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा

शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार मराठा को निलंबन अवधि में मुख्यालय भोपाल वन भवन में अटैच किया गया है। साथ ही साथ उन्हें निलंबन की अवधि में केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और केवल वही प्राप्त कर सकेंगे।

एक ऑडियो ने मामला किया उजागर

बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, इस वीडियो में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रभारी सहायक वन संरक्षक एक युवक को धमकी देते और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद विभाग ने 6 सितंबर को राज्य शासन संज्ञान लिया और वायरल ऑडियो की पुष्टि के लिए एक टीम गठित की। जिसके बाद टीम ने जांच में पाया कि दिलीप कुमार मराठा के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके बाद उन्हें अपील नियम 1966 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी