लड़कियों के कपड़े पहनकर निकलता है ये डॉक्टर, उसके सच ने उड़ा दिए हर किसी के होश

क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मादक पदर्थों को बेचने औऱ खरीदने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पेश से होम्योपैथिक डॉक्टर है। जोकि लड़कियों के कपड़े पहनकर ड्रग्स सप्लाई करता था।

इंदौर। देश और दुनिया मे इस वक्त अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। कुछ केस ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में जानने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर कौन ऐसे अपराध को अंजाम दे सकता है? इसी तरह का एक मामला इंदौर से जुड़ा सामने आया है। क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मादक पदर्थों को बेचने औऱ खरीदने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पेश से होम्योपैथिक डॉक्टर है। वहीं, दूसरा एक होटल में केयर टेकर है। लड़कियों के कपड़े पहनकर डॉक्टर ड्रग्स की सप्लाई करते हुए पकड़ा गया है। 31 दिसंबर की पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए आरोपी वहां पर पहुंचे थे।

तुलसी नगर स्थित होटल मेडिलैंड में पुलिस ने कार्रवाई की है। पार्टी के दौरान कई सारे युवक और युवतियां यहां पर शामिल थे। आरोपी भारत चौरसिया और योगेश लड़इया को 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और दो किलो 437 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि आरोपित राजस्थान के तस्करों से जुड़े हैं। सस्ते दामों में गांजा और एमडी खरीदकर वो सप्लाई करते हैं।

Latest Videos

पर्सनल लोन के साथ शुरू की ड्रग्स की सप्लाई

थर्टी फर्स्ट पर पार्टी के लिए उन्होंने ड्रग्स बेचना का काम स्वीकार किया। पुलिस ने जब होटल पहुंचकर कार्रवाई की तो वहां पर 10 युवतियां मिली। वो लड़कियां भी ड्रग्स का नशा करती है। देह व्यापार करने के लिए डॉक्टर ने सभी को बुलाया था। वो लड़कियां गोरखपुर, दिल्ली और गुजरात की रहने वाली बताई जा रही है। होटल के मैनेजर को भी इस बात की जानकारी थी। होटल में पिछले काफी वक्त से ड्रग्स की सप्लाई हो रही थी। डॉक्टर भी लड़कियों के कपड़े पहनता था। साथ ही नशे का भी करता था। एडिशनल डीसीपी ने राजेश दंडोतिया ने बताया कि डॉक्टर करीब छह महीने से नशा कर रहा था। उसने ड्रग्स को ही कमाई का जरिया बना लिया था। उसने पांच लाख का पर्सनल लोन लेकर ड्रग्स की सप्लाई शुरू की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम