क्या है चुनाव आयोग का SIR, 12 राज्यों में रात 12 बजे से क्या हो रहा बड़ा बदलाव

Published : Oct 27, 2025, 06:12 PM IST
Election Commission Begins Special Intensive Revision Of Voter List From Bihar

सार

 चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि अब बिहार क बाद 12 राज्यों/UT में वोटर लिस्ट अपडेट यानि SIR का काम शुरू होगा। इन राज्यों की वोटर लिस्ट आज रात 12 बजे से फ्रीज कर दी जाएगी। 

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है। आयुक्त ने कहा कि अब बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में 12 राज्यों में SIR कल यानी 28 अक्टूबर से लागू होगा। उन्होंने कहा कि आज रात से ही इन स्टेट और UT की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी।

कया है चुनाव आयोग का SIR ?

SIR यानि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन…यह चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है जिसके तहत वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाता है। साफ तौर पर कहें तो वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और गलतियों को सुधारा जाएगा। साथ ही ऐसे लोगों का नाम काटा जाएगा जिनकी मौत हो चुकी है या फिर वह दूसरी जगह जाकर रहने लगे हैं। यानि अयोग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा। साथ ही कोई भी योग्य व्यक्ति वोस्ट लिस्ट से ना छूटे।

चुनाव आयुक्त ने कहा 2 दिन में करें यह काम

मुख्य चुनाव आयुक्त कहा कि सर के फेज-2 की ट्रेनिंग मंगलवार सुबह से ही शुरू हो जाएगी। ज्ञानेश कुमार ने ने कहा कि इन 12 स्टेट के सभी निर्वाचन अधिकारी (CEOs) और जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) को निर्देश दिए हैं कि दो दिन के अंदर वह दो दिनों के के अंदर  राज्य के सभी राजनीतिक दलों से मिलकर SIR प्रक्रिया की जानकारी दें। साथ आयुक्त ने साफ तौर पर कहा है कि वह इस काम में बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग, गरीब और कमजोर वर्ग को बिल्कुल परेशान नहीं किया जाए।

ये हैं वह 12 राज्यों की लिस्ट जहां SIR होगा

  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
  • उत्तर प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल
  • गुजरात
  • केरल
  • छत्तीसगढ़
  • गोवा
  • अंडमान निकोबार
  • पुडुचेरी
  • लक्षद्वीप

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के वोटर को किया नमन

प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- मैं बिहार के उन 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफल बनाने में चुनाव आयोग का सहयोग किया। साथ ही आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इसी तरह इन 12 राज्यों की जनता से भी अपील करता हूं कि वह इस काम में इलेक्शन कमीशन का सहयोग करें।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर