MP के बिजली विभाग में इंजीनियर-मेडिकल स्टाफ में बंपर भर्ती, 51 हजार से ज्यादा पदों को मंजूरी

Published : Aug 25, 2025, 07:02 PM IST
ऊर्जा मंत्री तोमर

सार

CM Mohan Yadav Appointment Letters Distribution: मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 अगस्त को 1060 नए बिजली कर्मियों को नियुक्ति-पत्र देंगे। 51,711 नए पदों को भी मंजूरी दी गई है। इस खास मौके पर युवाओं के परिजनों को भी बुलाया गया है।

MP Electricity Department Recruitment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे रवीन्द्र भवन भोपाल में विद्युत कंपनियों के नए नियुक्त 1060 कार्मिकों को नियुक्त-पत्र बांटे। कार्यक्रम में बिजली कंपनियों के लिए नई बनाई गई संगठन के तहत 51 हजार 711 नये स्थाई पदों की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया जाएगा। ऊर्जा विभाग की विभिन्न बिजली कंपनियों में खाली पदों की परीक्षा के बाद कर्मचारियों को चुना गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को मंत्रालय में 26 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें- शिवपुरी में रिटायर्ड DSP को बेटे संग मिलकर पत्नी ने पीटा, वीडियाे वायरल...सामने आई ये वजह

इन पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

ऊर्जा मंत्री तोमर ने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने कार्यक्रम आयोजन के संबंध में खुलकर जानकारी दी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि संकल्प-पत्र के आधार पर विभिन्न पदों पर एमपी ऑनलाइन के जरिए भर्ती की गई है। चयनित पदों में बिजली इंजीनिय़र, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी, लाइन अटैंड़ेंट, सिक्य़ोरिटी ऑफिसर, पॉवर प्लांट फार्मासिस्ट, केमिस्ट, एएनएम, ट्रेसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टैक्निशियन, पब्लिसिटी ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर आदि पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Bhopal: शादी के बाद लिव-इन-पार्टनर की ये शर्त नहीं थी मंजूर, इसलिए युवती ने उठाया खौफनाक कदम

युवाओं के परिवार वाले भी होंगे शामिल

भोपाल में होने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं के परिवार वालों को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश की विभिन्न बिजली कंपनियों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही विद्युत कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी कर्मचारी हितों और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर चर्चा भी की जाएगी। बैठक में एम.डी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी अविनाश लवानिया और एम.डी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षितिज सिंघल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं