बेटे की हत्या का गुनाहगार कौन? ग्वालियर में खौफनाक खुलासा

ग्वालियर में ड्रग्स के आदी बेटे की हत्या के मामले में सनसनीखेज मोड़। पिता ने ही सुपारी किलर देकर बेटे को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2024 9:10 AM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ड्रग्स की लत में डूबे बेटे की सुपारी किलर से हत्या करवाने के आरोप में पिता गिरफ्तार। पुलिस के मुताबिक, कई आपराधिक मामलों में आरोपी 28 वर्षीय इरफान खान की हत्या उसके पिता हसन खान ने दो सुपारी किलर को पैसे देकर करवाई। ग्वालियर पुरानी छावनी पुलिस ने हसन खान को गिरफ्तार कर लिया है।

इरफान खान ड्रग्स और जुए का आदी था। बुरी आदतों के कारण परिवार से उसके रिश्ते खराब हो गए थे। इससे घर में झगड़े और तनाव का माहौल बना रहता था। हसन खान ने तंग आकर इरफान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने अर्जुन उर्फ शरफत खान और भीम सिंह परिहार को सुपारी दी। इसके लिए उसने 50,000 रुपये भी दिए।

Latest Videos

21 अक्टूबर को हसन, इरफान को बड़नापुर-अकबरपुर पहाड़ी के पास सुनसान जगह पर ले गया। वहाँ पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने इरफान पर गोलियां चला दीं। उसके सिर और सीने में कई गोलियां मारी गईं। ग्वालियर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। कई लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शुरुआत में पुलिस को हत्यारों का पता नहीं चला। हसन खान के बयान में विरोधाभास देखकर पुलिस को शक हुआ और मामले का खुलासा हो गया। इरफान पर गोली चलाने वाले अर्जुन और भीम सिंह परिहार फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज
धनतेरस पर बीमारियां होंगी छू मंतर! करें ये खास उपाय #Shorts
'PM मोदी ही रुकवा सकते हैं युद्ध' प्रधानमंत्री के मुरीद हुए जेलेंस्की, बताया क्यों है भारत पर भरोसा?
धनतेरस पर 1 घंटा 41 मिनट रहेगा पूजा का समय, जानें किन 3 शुभ मुहूर्त में करें शॉपिंग । Dhanteras 2024
धनतेरस पर दीपक जलाना क्यों है जरूरी? क्या है कथा और पूजा का शुभ मुहूर्त । Dhanteras Kab Hai