बेटे की हत्या का गुनाहगार कौन? ग्वालियर में खौफनाक खुलासा

Published : Oct 26, 2024, 02:40 PM IST
बेटे की हत्या का गुनाहगार कौन? ग्वालियर में खौफनाक खुलासा

सार

ग्वालियर में ड्रग्स के आदी बेटे की हत्या के मामले में सनसनीखेज मोड़। पिता ने ही सुपारी किलर देकर बेटे को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ड्रग्स की लत में डूबे बेटे की सुपारी किलर से हत्या करवाने के आरोप में पिता गिरफ्तार। पुलिस के मुताबिक, कई आपराधिक मामलों में आरोपी 28 वर्षीय इरफान खान की हत्या उसके पिता हसन खान ने दो सुपारी किलर को पैसे देकर करवाई। ग्वालियर पुरानी छावनी पुलिस ने हसन खान को गिरफ्तार कर लिया है।

इरफान खान ड्रग्स और जुए का आदी था। बुरी आदतों के कारण परिवार से उसके रिश्ते खराब हो गए थे। इससे घर में झगड़े और तनाव का माहौल बना रहता था। हसन खान ने तंग आकर इरफान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने अर्जुन उर्फ शरफत खान और भीम सिंह परिहार को सुपारी दी। इसके लिए उसने 50,000 रुपये भी दिए।

21 अक्टूबर को हसन, इरफान को बड़नापुर-अकबरपुर पहाड़ी के पास सुनसान जगह पर ले गया। वहाँ पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने इरफान पर गोलियां चला दीं। उसके सिर और सीने में कई गोलियां मारी गईं। ग्वालियर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। कई लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शुरुआत में पुलिस को हत्यारों का पता नहीं चला। हसन खान के बयान में विरोधाभास देखकर पुलिस को शक हुआ और मामले का खुलासा हो गया। इरफान पर गोली चलाने वाले अर्जुन और भीम सिंह परिहार फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले