वर्दी की आड़ में गुनाह: शादी का झांसा, संबंध और इनकार... पुलिसकर्मी दोषी करार

Published : May 01, 2025, 08:58 AM IST
policeman sentenced

सार

पुलिस की वर्दी में छुपा था धोखे का चेहरा! शादी का वादा कर महिला से बनाए संबंध, बच्चे के जन्म के बाद खुला राज—पहले से थी पत्नी! कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा… क्या ये सिर्फ धोखा था या कोई गहरी साजिश?

Shahdol News: MP की राजधानी भोपाल में तैनात एक पुलिस आरक्षक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला गर्भवती हुई और बच्चा जन्मा, तब सामने आया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था। यह खुलासा महिला की पूरी दुनिया को हिला गया।

बच्चे की पैदाइश के बाद उठा झूठ से पर्दा 

आरोपी और पीड़िता के बीच कई वर्षों तक संबंध रहे। महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया, तो वह टालता रहा। गर्भवती होने के बाद पीड़िता ने सच्चाई जाननी चाही और तभी सामने आया कि वह पहले से विवाहित है।

कोर्ट ने माना गंभीर अपराध, सुनाई 10 साल की सजा

मामला कोर्ट पहुंचा और सबूतों व गवाहों के आधार पर आरोपी को दोषी पाया गया। न्यायालय ने इसे गंभीर अपराध माना और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत 10 वर्ष की कठोर सजा सुनाई। साथ ही 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

शादी का झांसा: कानूनी रूप से भी है अपराध

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी महिला को धोखे में रखकर शादी का वादा करता है और फिर उससे संबंध बनाता है, तो यह बलात्कार की श्रेणी में आता है—even if वह सहमति से हो।

गवाही बनी सबसे बड़ा हथियार

महिला की कोर्ट में दर्ज कराई गई सटीक और स्पष्ट गवाही ने आरोपी को कानून के शिकंजे में लाने में निर्णायक भूमिका निभाई। कोर्ट ने कहा कि महिला की गवाही पूरी तरह भरोसेमंद है और उसी के आधार पर सजा दी गई।

मासूम बच्चे का क्या दोष?

इस पूरे मामले में सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि एक मासूम बच्चा अब पिता के होते हुए भी उससे दूर रहेगा। पीड़िता को सामाजिक रूप से भी काफी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

सबक लेने वाली है ये घटना

यह मामला सिर्फ एक महिला के साथ धोखे की कहानी नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए एक सबक है कि रिश्तों में झूठ और छल कितना विनाशकारी हो सकता है। खासतौर पर जब विश्वास तोड़ने वाला कोई वर्दीधारी हो।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा