भोपाल से इंदौर और जोधपुर तक: गणेश विसर्जन में बंद रहेंगे ये रूट, जानिए अपडेट

Published : Sep 06, 2025, 09:52 AM IST
Ganesh Visarjan 2025

सार

ganesh visarjan 2025 : इंदौर से लेकर मुंबई तक और भोपाल से लेकर जयपुर तक सभी जगह आज अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जा रहा है। आज पूरे देशभर में गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा। जगह जगह झाखियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Anant Vhaturdashi 2025 : 'गणपति बप्पा मोरया...10 दिन तक चले गणेश उत्सव का आज आखिरी दिन है। गणपति भगवान को आज अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर भोपाल से लेकर इंदौर और जयपुर में शोभायात्रा के दौरान दूसरे वाहनों के लिए आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसकी सूचना और गाइडलाइन जारी की गई है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

1. भोपाल

भोपाल में शाम 5 बजे से गणेश भगवान की झाखियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जहां जहां से भी यह शोभायात्रा निकलेगी वहां-वहां सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी । भोपाल के 6 बड़े घाटों पर गणेश मूर्तियों का विसर्जन की जाएंगी। इसके लिए प्रशासन की तरफ से बड़ी मूर्तियों को क्रेन के जरिए विसर्जित किया जाएगा। वहीं, शहर के 33 जगहों पर स्टॉल भी लगेंगे, जहां लोग गणेश मूर्तियां रख सकेंगे। निगम इनको उठाकर तालाब में विसर्जित करेगा।

  • शनिवार शाम 5 बजे से भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड और अल्पना तिराहा क्षेत्र में सिटी बस और मैजिक वाहनों की नो एंट्री
  • शाम 6 बजे से मंगलवारा, दयानंद चौक और जुमेराती क्षेत्र से लेकर सभी सिटी में किसी भी वाहन को बस स्टैंड की तरफ आने जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • बैरागढ़ इलाके में भी विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा जो कि सीहोर रोड से निकलेगा। इस वजह से दौरान भोपाल-इंदौर मार्ग पर डायवर्जन रहेगा। इंदौर- देवास की ओर जाने वाले वाहनों को लालघाटी से एयरपोर्ट तिराहा होते हुए बायपास आ जा सकते हैं।

2. जोधपुर

राजस्थान के जोधपुर शहर में भी आज धूमधाम से अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा। बप्पा जयकारों के साथ विदा होंगे। जिस-जिस रूट से शोभायात्रा निकलेगी। इस दौरान वहां दूसरे वाहनों पर पाबंदी रहेगी। जोधपुर पुलिस और प्रशासन ने इसलिए लिए दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

  • चौपासनी रोड से पावटा की तरफ आने जावे दूसरे वाहनों की रोक रहेगी। इसलिए यहां आप वैकल्पिक मार्ग चुनें।
  • जालोरी गेट से नई सड़क तक जुलूस के अलावा सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसलिए आप दूसरी सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जालोरी गेट से आडा बाजार, हाथीराम का आडा से घंटाघर भी दूसरे वाहनों के लिए बंद रहेंगे। इसलिए आप दूसरे मार्ग को चुनें, यहां के निवासी भी यहां से आ जा नहीं पाएंगे।

3 इंदौर

इंदौर के लोगों के लिए गणेश उत्सव सब खास होता है। 10 दिन तक पूरे शहर बप्पा के जयकारों और लाइटों से जगमगाता रहा। लेकिन अब विदाई का वक्त है। इसलिए आज पूरी रात झांकियों का चल समारोह निकाला जाएगा। इस मौके का जनता भी बड़ी बेसब्री से इंताज करती है। समारोह को सफल बनाने के लिए 3500 पुलिस जवानों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती रहेगी। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी गली-गली और चौराहों पर तैनात रहेंगे। इस दरौन शहर का ट्रैफिक डायवर्शन किया गया है, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा 22 ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से भी निगरानी होगी।

  • भागीरथपुरा टी से भंडारी ब्रिज तिराहा  की तरफ जाने वाले दूसरे वाहनों पर रोक रहेगी।
  • राजकुमार ब्रिज से डी.आर.पी चौराहा वाले रास्ते पर आम वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी।
  •  रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज और मृगनयनी वाले रास्ते पर भी दूसरे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • रामबाग से, महेश जोशी टी से सुभाष पानी की टंकी से ए.सी.पी कार्यालय मल्हारगंज बड़वाली चौकी, इतवारिया बाजार, सब्जी मण्डी से दरगाह चौराहा से मच्छी बाजार, पंढरीनाथ थाना टी, गौतम पुरा टी, कबूतर खाना चौकी की तरफ आने वाले दूसरे वाहनों को यहां से नहीं जाने दिया जाएगा।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर