फेसबुक पर की दोस्ती, फिर प्यार का इजहार, उसके बाद 1 साल तक लूटता रहा आबरू, अब शादी से इंकार

सोशल मीडिया पर दोस्ती से अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, तमाम जागरूकता के बाद भी युवा लगातार ऐसी गलतियां करते हैं और किसी ने किसी अपराध के शिकार हो जाते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

भोपाल(Madhya Pradesh). सोशल मीडिया पर दोस्ती से अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, तमाम जागरूकता के बाद भी युवा लगातार ऐसी गलतियां करते हैं और किसी ने किसी अपराध के शिकार हो जाते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ऐशबाग इलाके में एक 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपित ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की और बाद में दोनों में प्रेमप्रसंग हो गया। दोनों के परिजनों तक शादी की बाद भी पहुंची। इसके बाद एक दिन आरोपित ने युवती को बहाने से अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वह बाद में भी उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

मामला राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें उसने बताया कि जनवरी 2022 में बाग दिलकुशा ऐशबाग निवासी शाहिद खान ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की थी। आरोपित युवक घोड़ा नक्कास पर एक मोबाइल शाप में काम करता था। एक दिन युवक ने उ️सके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

Latest Videos

उसके बाद किया शारीरिक शोषण

युवती का आरोप है कि युवक के स्वजन युवती के घर शादी का रिश्ता लेकर भी आए। अभी दोनों परिवारों में शादी की चर्चा चल ही रही थी, इसी बीच अगस्त 2022 को आरोपित युवक बाग दिलकुशा स्थित अपने किराए के कमरे पर युवती को लेकर पहुंचा। जहां पर आरोपित ने उ️सके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद दिसंबर 2022 में दोबारा दुष्कर्म किया।

शादी से किया इनकार तो बिगड़ गई बात

बार बार शारीरिक शोषण का सिलसिला चलता रहा तो युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया। जिसके बाद कुछ दिनों तक तक वह टाल-मटोल करता रहा। कुछ दिन बाद युवती द्वारा शादी के लिए सख्त होने पर उसने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती सीधे थाने पहुंची और युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया। अब पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts