फेसबुक पर की दोस्ती, फिर प्यार का इजहार, उसके बाद 1 साल तक लूटता रहा आबरू, अब शादी से इंकार

Published : Jan 20, 2023, 08:39 AM IST
 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है

सार

सोशल मीडिया पर दोस्ती से अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, तमाम जागरूकता के बाद भी युवा लगातार ऐसी गलतियां करते हैं और किसी ने किसी अपराध के शिकार हो जाते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

भोपाल(Madhya Pradesh). सोशल मीडिया पर दोस्ती से अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, तमाम जागरूकता के बाद भी युवा लगातार ऐसी गलतियां करते हैं और किसी ने किसी अपराध के शिकार हो जाते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ऐशबाग इलाके में एक 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपित ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की और बाद में दोनों में प्रेमप्रसंग हो गया। दोनों के परिजनों तक शादी की बाद भी पहुंची। इसके बाद एक दिन आरोपित ने युवती को बहाने से अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वह बाद में भी उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

मामला राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें उसने बताया कि जनवरी 2022 में बाग दिलकुशा ऐशबाग निवासी शाहिद खान ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की थी। आरोपित युवक घोड़ा नक्कास पर एक मोबाइल शाप में काम करता था। एक दिन युवक ने उ️सके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

उसके बाद किया शारीरिक शोषण

युवती का आरोप है कि युवक के स्वजन युवती के घर शादी का रिश्ता लेकर भी आए। अभी दोनों परिवारों में शादी की चर्चा चल ही रही थी, इसी बीच अगस्त 2022 को आरोपित युवक बाग दिलकुशा स्थित अपने किराए के कमरे पर युवती को लेकर पहुंचा। जहां पर आरोपित ने उ️सके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद दिसंबर 2022 में दोबारा दुष्कर्म किया।

शादी से किया इनकार तो बिगड़ गई बात

बार बार शारीरिक शोषण का सिलसिला चलता रहा तो युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया। जिसके बाद कुछ दिनों तक तक वह टाल-मटोल करता रहा। कुछ दिन बाद युवती द्वारा शादी के लिए सख्त होने पर उसने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती सीधे थाने पहुंची और युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया। अब पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले