GIS 2025: अडानी ग्रुप ने MP में 1.10 लाख करोड़ निवेश का ऐलान, गोदरेज, पतंजलि और ITC भी आए आगे

Published : Feb 24, 2025, 01:25 PM IST
GIS 2025 Adani Group

सार

Global Investors Summit 2025 में गौतम अडानी ने मध्यप्रदेश में 1.10 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की। गोदरेज, ITC, अवादा ग्रुप और पतंजलि भी निवेश बढ़ाने को तैयार। जानें पूरी जानकारी।

Global Investors Summit 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS 2025) में देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने घोषणा की कि उनकी कंपनी मध्यप्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 2030 तक 1.20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

अडानी ग्रुप करेगा बड़े स्तर पर निवेश

गौतम अडानी ने कहा कि उनकी कंपनी पहले ही मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है, और अब इसे बढ़ाकर 1.10 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। यह निवेश सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी क्षेत्रों में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनी मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए सरकार के साथ चर्चा कर रही है।

गोदरेज इंडस्ट्री बढ़ाएगी निवेश

गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने कहा कि उनकी कंपनी मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है, इसलिए यहां निवेश करना फायदेमंद रहेगा। मालनपुर में गोदरेज की यूनिट पहले से कार्यरत है, और हम इसे और विस्तार देंगे।"

ITC के संजीव पुरी ने बताई MP की संभावनाएं

ITC के प्रमुख संजीव पुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में पावरहाउस बन चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य के कई सेक्टर तेजी से विकसित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें…GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 3,000 महिलाओं की भागीदारी, जानिए डिटेल्स!

अवादा ग्रुप का 50 हजार करोड़ का ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट

अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक इन्वेस्टर्स समिट नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश को भविष्य का ग्रीन एनर्जी हब बनाने का मंच भी है।"

सागर ग्रुप और शक्ति पंप भी कर रहे निवेश

सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी 5 सेक्टरों में कार्य कर रही है और सोलर प्रोजेक्ट पर भी निवेश जारी रहेगा। वहीं, शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार ने कहा कि उनकी कंपनी पीएम कुसुम योजना के तहत मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर सोलर पंप्स का उत्पादन कर रही है।

पतंजलि भी करेगी निवेश

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, "हमारी कई यूनिट्स पहले से मध्यप्रदेश में काम कर रही हैं। हमारा उद्देश्य यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करना है।" ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अडानी ग्रुप, गोदरेज, ITC, अवादा ग्रुप, पतंजलि और कई अन्य कंपनियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की प्रतिबद्धता दिखाई है। सरकार की सहयोगी नीतियों के कारण राज्य उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यह निवेश न केवल मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

यह भी पढ़ें… GIS 2025: भोपाल ट्रैफिक अलर्ट! इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?