बंगाल की खाड़ी से उठा खतरा! MP में भारी बारिश की चेतावनी, फसलों पर मंडरा रहा संकट

Published : Jul 01, 2025, 04:31 PM IST
up monsoon update noida heavy rain alert weather news

सार

MP Weather Update: गुना में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, बिजली और आंधी का अलर्ट जारी। चार मौसमी सिस्टमों के सक्रिय होने से किसानों को बोवनी न करने की सलाह।

Guna weather update: मध्य प्रदेश का गुना जिला अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, बिजली गिरने और गरज-चमक के दौर से गुजरने वाला है। मौसम विभाग ने बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। खास बात यह है कि इस बार बारिश का यह सिलसिला चार बड़े मौसमी सिस्टमों के एकसाथ सक्रिय होने की वजह से बन रहा है। इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि किसानों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

30 जून से 3 जुलाई तक बादल और बरसात का असर रहेगा तेज

गुना में 30 जून से 3 जुलाई तक आसमान बादलों से ढका रहेगा और गरज के साथ बारिश या तेज आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम के इस अस्थिर दौर को देखते हुए किसानों को फिलहाल बोवनी न करने की सलाह दी गई है। कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि जब तक आसमान पूरी तरह साफ नहीं हो जाता, बीज बोने से नुकसान हो सकता है।

बारिश थमने तक न करें बोवनी, किसानों के लिए अलर्ट जारी

कृषि विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सक्रिय है, लेकिन स्थायित्व की प्रतीक्षा करनी होगी। यदि बोवनी के तुरंत बाद मूसलधार बारिश हो जाती है, तो बीज बहकर नष्ट हो सकते हैं या अंकुरण प्रभावित हो सकता है। किसानों से अपील की गई है कि वे मौसम स्थिर होने तक इंतजार करें और उसके बाद ही खेतों में काम शुरू करें।

यह भी पढ़ें: MP Hospital Horror: लड़की को थप्पड़ मारा, जमीन पर गिराया और सीने पर बैठकर काट दिया गला- सब देखते रहे

बारिश के पीछे कौन-से सिस्टम हैं सक्रिय? जानिए पूरा वैज्ञानिक कारण

1. समय से पहले आया मानसून

इस साल मानसून ने 29 जून को ही पूरे देश को कवर कर लिया है, जबकि सामान्यत: यह 3 जुलाई को होता है। इससे मध्य भारत और खासतौर पर मध्य प्रदेश में मानसून तेजी से सक्रिय हो गया है।

2. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना यह सिस्टम झारखंड और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसका प्रभाव गुना तक महसूस हो रहा है। यही वजह है कि बादल लगातार मंडरा रहे हैं और नमी का स्तर बढ़ा हुआ है।

3. पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन

यह ट्रफ लाइन राजस्थान से शुरू होकर मध्यप्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक प्रभावी है और इसने गुना में नमी का बड़ा भंडार पहुंचाया है।

4. ऊपरी हवा में चक्रवात

उत्तर हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश और अरब सागर के ऊपर चक्रवाती हवा का दबाव है, जो ऊपरी वायुमंडल में नमी पहुंचाकर बारिश की तीव्रता को बढ़ा रहा है।

गुना में अगले 4-5 दिन मानसून पूरी तरह रहेगा सक्रिय

मौसम विभाग का साफ कहना है कि अगले चार से पांच दिन तक गुना जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की पूरी संभावना है। इससे जलभराव, बिजली आपूर्ति में बाधा, और फसलों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसान, आमजन और प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: LIC की जबरदस्त योजना: हर गरीब परिवार को मिलेगा ₹75,000 का फायदा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं