गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी। मध्य प्रदेश के गुना में चोरों ने हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आदमी ने पहले हनुमान मूर्ति के सामने हाथ जोड़े और फिर सारे आभूषण चुरा लिए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए 6 लोग पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले दो सुरक्षाकर्मियों को चाकू का डर दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद पीछे वाले रास्ते से घुसे। हद तो तब हो गई, जब आरोपियों ने गोंड बाबा मंदिर की दान पेटी के ताले तोड़ डाले और रखे पैसों पर भी हाथ साफ कर लिया।
गुना में स्थित हनुमान टेकरी मंदिर में घुसकर कर चोरी करने वाले लोगों ने चेहरे को पूरी तरह से ढाका हुआ था। उन्होंनें शनिवार-रविवार की दरमियानी घटना को अंजाम दिया। सनसनीखेज वारदात के बारे में खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मंदिर की जांच की तो पाया कि नकाबपोश अपराधियों ने हनुमानजी के गर्भ गृह में प्रवेश कर शृंगार सामग्री के अलावा 15 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए।
6 मिनटों के भीतर 3 मंदिरों में चोरी
पुलिस ने मंदिर के गार्ड से मामले की जानकारी ली। उन्हें पता चला कि चोरो ने पहले बाबू सिंह यादव नाम के सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाया। उसके बाद शिशुपाल यादव नाम के शख्स को पानी की टंकी के पास पेड़ से बांध दिया। हैरान करने वाली बात सामने निकलकर आई कि इस पूरे घटना के दौरान अपराधियों ने एक ही रात में 3 अलग-अलग मंदिरों में सेंध मारी की और महज 6 मिनटों के भीतर पूरा कांड कर दिया।
ये भी पढ़ें: Video: कांग्रेस नेता के आलीशान घर पर बुलडोजर, ताश के पत्तों जैसे ढह गई इमारत