Video: हनुमान जी के मूर्ति के सामने जोड़े हाथ, फिर सारे ज्वेलर कर दिया साफ

मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान टेकरी मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि चोरों ने पहले हनुमान जी के सामने हाथ जोड़े और फिर आभूषण चुरा लिए।

गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी। मध्य प्रदेश के गुना में चोरों ने हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आदमी ने पहले हनुमान मूर्ति के सामने हाथ जोड़े और फिर सारे आभूषण चुरा लिए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए 6 लोग पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले दो सुरक्षाकर्मियों को चाकू का डर दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद पीछे वाले रास्ते से घुसे। हद तो तब हो गई, जब आरोपियों ने गोंड बाबा मंदिर की दान पेटी के ताले तोड़ डाले और रखे पैसों पर भी हाथ साफ कर लिया।

 

Latest Videos

 

गुना में स्थित हनुमान टेकरी मंदिर में घुसकर कर चोरी करने वाले लोगों ने चेहरे को पूरी तरह से ढाका हुआ था। उन्होंनें शनिवार-रविवार की दरमियानी घटना को अंजाम दिया। सनसनीखेज वारदात के बारे में खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मंदिर की जांच की तो पाया कि नकाबपोश अपराधियों ने हनुमानजी के गर्भ गृह में प्रवेश कर शृंगार सामग्री के अलावा 15 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए।

6 मिनटों के भीतर 3 मंदिरों में चोरी

पुलिस ने मंदिर के गार्ड से मामले की जानकारी ली। उन्हें पता चला कि चोरो ने पहले बाबू सिंह यादव नाम के सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाया। उसके बाद शिशुपाल यादव नाम के शख्स को पानी की टंकी के पास पेड़ से बांध दिया। हैरान करने वाली बात सामने निकलकर आई कि इस पूरे घटना के दौरान अपराधियों ने एक ही रात में 3 अलग-अलग मंदिरों में सेंध मारी की और महज 6 मिनटों के भीतर पूरा कांड कर दिया।

ये भी पढ़ें: Video: कांग्रेस नेता के आलीशान घर पर बुलडोजर, ताश के पत्तों जैसे ढह गई इमारत

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा