Gwalior Double Murder: पुराना नौकर ही निकला मां-बेटी का कातिल, इसका लिया बदला...

ग्वालियर के गार्डन होम्स में बुजुर्ग मां-बेटी की हत्या का मामला सुलझा। पूर्व नौकर इरफान और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने बेइज्जती का बदला लेने के लिए यह हत्या की थी।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पॉश इलाके गार्डन होम्स सोसायटी में हुए बुजुर्ग मां-बेटी की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या का मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि मारी गई मां-बेटी का पुराना नौकर इरफान खान है, जिसे 6 महीने पहले बुजुर्ग महिला की बेटी रीना भल्ला ने अपने किराना स्टोर से निकाल दिया था। नौकरी से निकाले जाने और बेइज्जती का बदला लेने के लिए इरफान ने अपने 2 दोस्तों को हैदराबाद से बुलाकर यह साजिश रची और हत्या को अंजाम दिया।

Latest Videos

क्या था प्रकरण?

ग्वालियर की पॉश सोसायटी गार्डन होम्स में रहने वाली इंदु पुरी (78) और उनकी बेटी रीना भल्ला (55) किराना स्टोर चलाती थीं। उनके यहां इरफान खान नौकरी करता था। छह महीने पहले वह दुकान में चोरी करते हुए पकड़ा गया था। जिससे नाराज होकर रीना भल्ला ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। चोरी करने के लिए उसे फटकार भी लगाई थी। इरफान को इसमें अपनी बेइज्जती महसूस हुई थी।

कैसे रची गई साजिश?

इरफान खान ने नौकरी से निकाले जाने के बाद बदला लेने की ठानी। डेढ़ महीने पहले उसने अपने दोस्तों से संपर्क किया और ग्वालियर बुलवाया। चारों ने मिलकर बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उनकी और उनकी बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद यह मामला आत्महत्या जैसा लग रहा था, लेकिन फोरेंसिक टीम की जांच से हत्या की पुष्टि हुई।

सीसीटीवी से मिला सुराग

मंगलवार को सुबह पुलिस को फ्लैट नंबर 322 में मां-बेटी के शव मिले। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में 3 संदिग्ध दिखाई दिए, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इंदु पुरी (78) और उनकी बेटी रीना भल्ला (55) को गला घोंटकर मारा गया था।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना और एसपी धर्मवीर सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इरफान और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद इरफान ने अपना जुर्म कुबूलते हुए पूरी कहानी पुलिस को बताई।

 

ये भी पढ़ें...

क्या है हैलोवीन पार्टी? जिस पर MP मेडिकल कॉलेज में मचा बवाल, गंगाजल से शुद्धिकरण

केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सबसे आगे मध्यप्रदेश : CM डॉ. मोहन यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।