
ग्वालियर (Gwalior Dowry Case) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शादी के समय पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करके बेटी को ब्रेजा (Brezza) कार और गहनों के साथ विदा किया, लेकिन दामाद की नजर सिर्फ एमजी हेक्टर (MG Hector) पर थी। कार को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ते चले गए। बात इतनी बिगड़ी कि मारपीट और प्रताड़ना (Dowry Harassment in Gwalior) तक पहुंच गई। इसके बाद पत्नी ने थाने पहुंचकर न सिर्फ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया बल्कि पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extramarital Affair Case) का भी राज खोला।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2023 में ग्वालियर में उसकी शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। पिता ने करीब 70 लाख रुपए खर्च किए, जिसमें 15 लाख नकद, सोने-चांदी के जेवर और ब्रेजा कार शामिल थी। उम्मीद थी कि यह रिश्ता बेटी को खुशियां देगा, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज की कमी को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए।
महिला का आरोप है कि उसका पति बार-बार कहता था कि उसे एमजी हेक्टर चाहिए थी। जब पिता ने ब्रेजा दी, तो वह अक्सर गुस्से में आकर मारपीट करने लगा। कार की यह डिमांड ही उनके रिश्ते में दरार का सबसे बड़ा कारण बनी।
इस मामले ने तब नया मोड़ लिया जब पत्नी को अपने पति का काला सच पता चला। महिला ने दावा किया कि पति के अपनी ही ममेरी बहन से नाजायज संबंध हैं। इस खुलासे ने उसे अंदर तक तोड़ दिया और उसने पुलिस का सहारा लेने का फैसला किया।
फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट (Dowry Harassment & Domestic Violence) का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पति के अफेयर के आरोपों की भी जांच की जा रही है। शादी को पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन दहेज और नाजायज रिश्ते जैसे कारण इस रिश्ते को कलंकित कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।