Gwalior Karwa Chauth Dispute: नई साड़ी के लिए करवा चौथ पर भिड़े पति-पत्नी, जानिए थाने में क्या हुआ?

Published : Oct 10, 2025, 04:14 PM IST
Gwalior Karwa Chauth dispute

सार

ग्वालियर में करवा चौथ पर साड़ी को लेकर पति-पत्नी झगड़े थाने तक पहुंचे। महिला थाना ने 7 चौंकाने वाले मामलों में सुलह कर रिश्तों को बचाया। छोटे-छोटे विवाद भी गंभीर हो सकते हैं, पुलिस ने निभाई अहम भूमिका।

Gwalior Karwa Chauth Dispute: ग्वालियर में करवा चौथ पर पति-पत्नी के झगड़े की खबरें सोशल मीडिया और पुलिस के लिए भी हैरान कर देने वाली हैं। इस साल त्योहार के दिन कई कपल्स के बीच छोटी-सी बात—नई साड़ी—का विवाद इतना बढ़ गया कि मामला सीधे थाने तक पहुँच गया। महिला थाना ने संवेदनशील होकर इन झगड़ों को सुलझाया और कई रिश्तों को बचाया।

क्या सच में साड़ी ही बन गई झगड़े की वजह? 

करवा चौथ के मौके पर कई पत्नियों ने अपने पति से नई साड़ी की मांग की। कुछ पति मना कर देते हैं तो कुछ कहते हैं कि अभी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस छोटी-सी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ कपल्स मायके चले गए और कुछ घर में आपस में बात तक करना छोड़ दिया।

कितने मामले थाने तक पहुंचे?

ग्वालियर महिला थाना में इस साल करवा चौथ से पहले 7 ऐसे मामले दर्ज हुए, जहाँ झगड़े की वजह केवल साड़ी थी। वहीं, पूरे साल थाने में करीब 1200 घरेलू झगड़ों की शिकायतें आईं, जिनमें से लगभग 800 पति-पत्नी के झगड़े थे। ज्यादातर झगड़े मोबाइल, पासवर्ड या छोटी चीज़ों को लेकर हुए।

क्या पुलिस ने रिश्ते बचाए? 

महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने कई मामलों में परामर्श केंद्र की मदद से सुलह कराई। कुछ मामलों में पति ने पत्नी को साड़ी दिलाने से मना किया था, लेकिन पुलिस के समझाने पर दोनों घर लौट गए। इस तरह छोटी-सी लड़ाई बड़े झगड़े में नहीं बदली।

क्या साड़ी पहनाना बन गया विवाद का नया कारण? 

एक मामले में पति ने पत्नी को जबरदस्ती साड़ी पहनाने की बात कही। नाराज पत्नी थाने पहुंच गई। पुलिस ने संवेदनशील होकर मामला सुलझाया और दोनों को समझौता कराकर घर भेजा।

क्या छोटी-छोटी बातें रिश्तों में बड़ा तनाव पैदा कर सकती हैं? 

साड़ी, मोबाइल पासवर्ड, सहकर्मियों से बात करना-इतनी छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ जाते हैं। करवा चौथ जैसे त्योहार पर ये झगड़े और तेज हो जाते हैं। पुलिस और परामर्श केंद्र का काम है इन झगड़ों को शांत करना और रिश्तों को बचाना। ग्वालियर में करवा चौथ के दिन छोटे-छोटे झगड़े थाने तक पहुंच गए। महिला थाना की संवेदनशील कार्रवाई और समझौते ने कई परिवारों में शांति बहाल की। इस साल साड़ी विवाद ने साबित कर दिया कि कभी-कभी छोटी-सी बात भी रिश्तों में बड़ा तनाव ला सकती है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर