
Sagar Stepmother Murder Case: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। यहां एक 21 वर्षीय युवक और उसका 23 वर्षीय समलैंगिक साथी अपनी सौतेली मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे पारिवारिक तनाव, रिश्ते पर आपत्ति और पैसों को लेकर चल रहा विवाद मुख्य वजह रही। दोनों आरोपी हत्या के बाद घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग और CCTV फुटेज की मदद से उन्हें विदिशा जिले से दबोच लिया।
यह चौंकाने वाली घटना 22 अगस्त को सागर जिले के गोपालगंज इलाके में हुई। मृतका साधना (46) अपने सौतेले बेटे अजय (21) और उसके पार्टनर राहुल उर्फ देव यादव (23) के रिश्ते पर कड़ा विरोध जताती थीं। साधना अक्सर दोनों को सार्वजनिक रूप से रिश्ते का दिखावा करने से मना करती थीं, जिससे परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी। अजय ने अपने पिता से अलग रहने के लिए पैसे भी मांगे, लेकिन साधना के इनकार ने रिश्तों में दरार और गहरी कर दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि अजय और राहुल ने अप्रैल में ही साधना को मारने की साजिश रच ली थी। उन्हें वारदात का मौका 22 अगस्त को मिला, जब अजय का पिता नारायण घर से बाहर गया हुआ था। घर में केवल साधना और अजय मौजूद थे। इसी दौरान राहुल भी वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर साधना पर हमला किया। पहले उस पर वार किया गया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घर से गहने और नकदी लूटकर दोनों फरार हो गए।
सागर एसपी विकास साहवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाले। CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश विदिशा जिले के सिरोज इलाके तक पहुंची। वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अजय ने कबूला कि उसकी सौतेली मां उसके और राहुल के रिश्ते में लगातार दखल देती थी और पैसों को लेकर भी विवाद होता था। इसी कारण उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।