स्वतंत्रता दिवस को लेकर CM डॉ. मोहन यादव की जोरदार तैयारी, वरिष्ठ अधिकारियों को दिए खास निर्देश

Published : Aug 06, 2025, 02:27 PM IST
CM Dr. Mohan Yadav

सार

Independence Day Preparation in MP: स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को खास निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा उन्होंने स्वंतत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपनी दिल की बात रखी है। 

CM Mohan Yadav Independence Day: 15 अगस्त के दिन देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने वाला है। इस पर्व को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव काफी ज्यादा भावुक होते हुए नजर आएं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। यह अवसर हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और योगदान को स्मरण करने तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये सारी बातें उस वक्त कही जब वो विधानसभा स्थित निज कक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे।

सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ नजर आएं ये दिग्गज नेता

बैठक में उपमुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल, सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लाइव टेलीकास्ट देख पाएंगे लोग

बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का सभी जिलों में होने वाले जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाईव प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के नाम संदेश का लाईव प्रसारण पूरा होने के बाद जिलास्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपने संबोधन में जिले में चल रही फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, जिले में आए निवेश, कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में हुए विकास और अन्य उल्लेखनीय गतिविधियों के बारे में भी जनता को जानकारी देंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों को डॉ. मोहन यादव का खास निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस बात पर भी जोर देने के लिए कहा कि राज्य एवं जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पूरे हर्ष उल्लास, गरिमा और जन सहभागिता के साथ हो। विशेष रूप से युवा वर्ग में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्यस्तरीय समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समारोह में लोकतंत्र सेनानियों, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेकर देशभक्ति के संदेश का प्रसार करें। बैठक में मंत्रीगण द्वारा राज्य एवं जिलास्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में गरिमा के अनुरूप नवाचारों के संबंध में सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों द्वारा समारोह के सुचारु आयोजन के लिए की जा रही व्यापक तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी दी गई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द