
Raja Raghuwanshi Murder: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को एक गुस्साए यात्री ने सबके सामने थप्पड़ मार दिया। यह घटना मंगलवार रात उस समय हुई जब मेघालय पुलिस चारों आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट में प्रवेश कर रही थी।
घटना उस समय हुई जब आरोपी नकाब में थे और पुलिस टीम उन्हें लेकर एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश कर रही थी। एक यात्री, जो अपने फ्लाइट के लिए प्रतीक्षा कर रहा था, ने अचानक सामने आए आरोपी को देखते ही थप्पड़ मार दिया। उसका गुस्सा साफ था — शायद ये हत्या केस उसे भीतर तक झकझोर गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चारों आरोपी नकाब में थे। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका कि थप्पड़ किसे मारा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जनता में हलचल और रोष और भी बढ़ गया है।
इंदौर पुलिस के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चारों आरोपियों—राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग ले जा रही थी।
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी 23 मई को मेघालय से लौटकर इंदौर आई थी और 25 से 27 मई तक देवास नाका इलाके में किराए के फ्लैट में छिपकर रही। मेघालय पुलिस इस जानकारी की पुष्टि कर आगे की जानकारी जुटा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त पूनमचंद्र यादव के अनुसार, आरोपी विशाल चौहान के घर से वह पैंट और शर्ट बरामद की गई, जो हत्या के समय उसने पहनी थी। इन कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन पर खून के निशान हैं या नहीं।
मेघालय पुलिस ने खुलासा किया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह की मदद से तीन और युवकों को शिलॉन्ग बुलवाकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई। प्लान के तहत सोनम ने राजा को सुनसान जगह पर बुलाया और वहां कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।