इंदौर में पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश! कार में संदिग्ध पाउडर व युवती, क्या है BJP नेता के बेटे का काला सच?

Published : Jul 27, 2025, 09:22 AM ISTUpdated : Jul 27, 2025, 09:23 AM IST
 Indore BJP Leader Son Maz Khan Arrest

सार

BJP Leader Son Controversy: इंदौर में BJP नेता कमाल खान के बेटे माज खान की गिरफ्तारी फिल्मी अंदाज़ में हुई। पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, कार से संदिग्ध पाउडर और युवती की मौजूदगी... क्या ये सिर्फ़ ड्रग्स केस है या कोई बड़ी साज़िश? जांच जारी है!

Indore BJP Leader Son Arrest: इंदौर में शनिवार को भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान को क्राइम ब्रांच की टीम ने नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोप लगाया है कि माज ने अपनी कार से पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की। पुलिसकर्मी किसी तरह बाइक से कूदकर बच पाए।

माज खान कौन है और उसे क्यों गिरफ्तार किया गया? 

इंदौर में भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने क्राइम ब्रांच की टीम को कुचलने की कोशिश की और उनके साथ अभद्रता की। घटनास्थल पर उसकी कार से संदिग्ध पाउडर और एक युवती भी मिली। पुलिस ने माज के खिलाफ हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया है।

क्या माज खान की गिरफ्तारी पहले से प्लान की गई थी? 

सूत्रों के अनुसार, डीसीपी (क्राइम) राजेश त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि माज ड्रग्स की डिलीवरी देने वाला है। इसी आधार पर तीन टीमें बनाई गई थीं और उसे फिल्मी अंदाज़ में धेनु मार्केट में घेरा गया। पुलिस ने सादे कपड़ों में उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन माज कार लेकर भाग निकला और जानबूझकर पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की।

क्या माज खान की कार से ड्रग्स मिला है? 

माज की कार की तलाशी के दौरान पिछली सीट पर एक युवती और संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने तत्काल जांच शुरू की लेकिन रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह पाउडर कौन सा है। एनसीबी की टीम को भी बुलाया गया, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

युवती कौन थी और उसका इस मामले से क्या कनेक्शन है? 

जिस युवती को कार से निकाला गया, वह पहले एक दुष्कर्म के केस में फरियादी रह चुकी है। पुलिस को उसके मोबाइल में कुछ संदिग्ध चैटिंग भी मिली है, जो इस केस को एक बड़े रैकेट या साजिश की तरफ इंगित कर रही है। खुफिया विभाग भी अब इस मामले में जुड़ गया है।

क्या माज खान पहले भी विवादों में रहा है? 

जी हां, माज खान और उसके भाई बिलाल दोनों पहले भी विवादों में रह चुके हैं। बिलाल को ड्रग्स के मामले में अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था, जबकि माज पर हथियार दिखाकर धमकाने का केस मल्हारगंज थाने में दर्ज है। 2024 में उस पर इनाम भी घोषित किया गया था।

क्या यह मामला सिर्फ एक ड्रग डिलीवरी का है या कोई बड़ी साजिश? 

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को सिर्फ नशे की डिलीवरी नहीं, बल्कि एक बड़े आपराधिक नेटवर्क की संभावित कड़ी मानकर जांच कर रही है। युवती की संदिग्ध भूमिका, चैटिंग और पाउडर की उपस्थिति से मामला पेचीदा होता जा रहा है।

कमाल खान के दोनों बेटे विवादों में, पहले भी दर्ज हैं केस 

भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज और बिलाल पहले भी विवादों में रहे हैं। बिलाल को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि माज पर मल्हारगंज थाना क्षेत्र में पिस्टल से धमकाने का केस दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी पर पहले ₹5,000 का इनाम भी घोषित था।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट