
Indore couple missing case: मध्यप्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने आए नवविवाहित राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23 मई से लापता हो गए। कपल ने शिलांग में स्कूटर किराए पर लिया और नोंग्रियाट के डबल डेकर ब्रिज घूमने निकले थे, तभी से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि 23 मई को सुबह 10 बजे उसने राजा और सोनम को तीन अन्य पुरुषों के साथ करीब 3000 सीढ़ियाँ चढ़ते देखा था। महिला पीछे चल रही थी और चारों पुरुष आगे। सभी हिंदी में बात कर रहे थे।
लापता होने के कुछ दिन बाद कपल का स्कूटर मावलखियात से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम गांव में लावारिस हालत में मिला। चाबी स्कूटर में लगी थी, जिससे संदेह गहराया कि कपल को जबरन ले जाया गया हो सकता है।
2 जून को तलाशी अभियान में राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव खाई में मिला। उसकी अंगुली से अंगूठी और गले से चेन गायब थी, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई। शव के पास ही खून से सना चाकू भी बरामद हुआ।
कपल द्वारा इस्तेमाल किया गया रेनकोट भी कुछ दिनों बाद मावकमा गांव के जंगल में मिला, जो शव मिलने की जगह के बेहद करीब था। वहीं, एक गेस्टहाउस के CCTV में दंपत्ति को 22 मई को देखा गया था जब वे अपना सामान वहाँ जमा करा रहे थे।
राज्य सरकार ने खोजबीन में कोई कसर नहीं छोड़ी। SDRF, NDRF, माउंटेन टीम्स, ट्रैकिंग डॉग्स और ड्रोन की मदद से सोनम की तलाश की जा रही है। लेकिन भारी बारिश, कोहरा और पहाड़ी इलाकों ने अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि मेघालय सरकार सोनम को "मृत मानकर" तलाश कर रही है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच सीबीआई या अन्य केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाए ताकि सच सामने आ सके।
दो CCTV वीडियो में कपल को स्कूटर पर और गेस्टहाउस में सामान रखते हुए देखा गया है। यह वीडियो उनके लापता होने से ठीक एक दिन पहले का है। इन फुटेज से केस में थोड़ी रोशनी जरूर पड़ी, लेकिन सोनम अब तक गायब है।
राजा की मौत और सोनम की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे देश को चौंका दिया है। क्या यह सुनियोजित मर्डर था? सोनम जीवित है या...? यह एक पहेली बन चुका है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।