राजा की लाश, सोनम की तलाश और शिलॉन्ग हनीमून मर्डर मिस्ट्री – क्या है सच्चाई?

Published : Jun 03, 2025, 09:43 AM IST

हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए इंदौर के राजा रघुवंशी का 11 दिन बाद खाई में मिला शव, टैटू से हुई शिनाख्त। पत्नी सोनम अब भी लापता, ड्रोन से मिला शव, पर रहस्य बरकरार! परिवार ने मेघालय सरकार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

PREV
18
हनीमून बना मौत का सफर

11 दिन पहले हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। अब राजा का शव खाई में मिला है, जबकि सोनम की तलाश अभी जारी है। टैटू से शव की पहचान हुई, लेकिन यह हादसा था या हत्या—अब भी रहस्य बना है।

28
टैटू से हुई राजा की शिनाख्त

ड्रोन से तलाशी अभियान के दौरान 11वें दिन खाई में एक शव नजर आया। हाथ पर "राजा" लिखा टैटू देखकर परिवार ने शव की पुष्टि की। घटनास्थल से सफेद लेडीज़ शर्ट, स्मार्टवॉच और मोबाइल की स्क्रीन भी बरामद की गई है।

38
सोनम अब भी लापता, परिवार में चिंता

राजा का शव मिलने के बाद भी सोनम का कोई सुराग नहीं है। पुलिस की 6 टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं। खाई और घने कोहरे के चलते तलाशी अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। परिवार की उम्मीदें अब भी ज़िंदा हैं।

48
परिवार का आरोप—सरकार ने देर कर दी

परिजन का आरोप है कि मेघालय प्रशासन ने शुरुआत में गंभीरता नहीं दिखाई। मौसम का बहाना बनाकर मदद देर से दी गई। अगर समय पर रेस्क्यू होता, तो राजा की जान बचाई जा सकती थी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

58
मंत्री के बयान से भड़का गुस्सा

मेघालय के पर्यटन मंत्री ने कहा, "गाइड के बिना असुरक्षित इलाकों में न जाएं।" इस बयान पर राजा के भाई ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से बच रही है और सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी कर रही है।

68
हनीमून का प्लान बना दर्दनाक अंत

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए और 23 मई को शिलॉन्ग पहुंचे। तभी से उनका संपर्क टूट गया था। शुरुआत में नेटवर्क की परेशानी समझा गया, लेकिन अब कहानी बदल चुकी है।

78
SIT करेगी अब पूरे मामले की जांच

पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कर लिया है। SIT का गठन किया गया है जो सभी एंगल से जांच करेगी—हादसा, हत्या या कुछ और? जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा किया जा रहा है।

88
कोहरा, खाई और एक अधूरी कहानी

जिस जगह कपल लापता हुआ, वो बेहद दुर्गम और खतरनाक है। बारिश और कोहरे ने सर्च ऑपरेशन को और मुश्किल बना दिया है। राजा की मौत की गुत्थी अब भी अधूरी है और सोनम की कहानी अब भी अंधेरे में है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories