इंदौर में घर ढूंढ रही महिला के साथ हैवानियत, पहले मुजरा कराया फिर किया गैंगरेप

एमपी के इंदौर में किराए का मकान तलाश रही एक महिला के साथ 5 लोंगों ने मिलकर गैंगरेप किया, पीड़िता ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 34 साल की एक महिला ने पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उसका अपहरण किया, बेल्ट से मारपीट की और जबरदस्ती नाचने के लिए मजबूर किया, इसके बाद एक-एक कर सभी ने गैंगरेप किया, फिर एमआर 10 पर छोड़कर भाग गए। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ अननेचुरल सेक्स करने के लिए भी जबरदस्ती की गई।

किराए का घर तलाश रही थी महिला

Latest Videos

महिला ने पुलिस को बताया कि वह 11 जून को कनाड़िया क्षेत्र में किराए का फ्लैट तलाश रही थी, तभी एक गाड़ी आकर रूकी, जिसमें सवार इरफान अली ने उसे जबरन कार में बिठाया और उसे एक गोदाम पर लेकर गए, जहां टीवी की आवाज तेज कर उससे कहा कि नाच नहीं तो मार खानी पड़ेगी। मार की डर से उसे खूब देर तक नाचना पड़ा, जिसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया।

जबरन किया अननेचुरल सेक्स

महिला का आरोप है कि उसके साथ अननेचुरल सेक्स करने के लिए जबरन दबाव बनाया, नहीं करने पर बेल्ट से मारपीट भी की गई। जिससे उसका शरीर नीला पड़ गया। फिर उसे निवस्त्र कर दिया, जबरन पकड़कर अप्राकृतिक सेक्स किया। इस मामले में पुलिस ने शहजाद मडावरा, सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसलपुर देवास और नजर पठान के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

चीखती-चिल्लाती रही, नहीं कि मदद

पीड़िता ने बताया कि अपने साथ हो रहे जुल्म से बचने के लिए काफी देर तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया, क्योंकि बदमाशों ने टीवी की आवाज भी बहुत तेज कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें : रेलवे अलर्ट: वाराणसी, प्रयागराज रूट पर 12 सितंबर से नहीं चलेंगी ये 10 ट्रेनें

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना