इंदौर में घर ढूंढ रही महिला के साथ हैवानियत, पहले मुजरा कराया फिर किया गैंगरेप

एमपी के इंदौर में किराए का मकान तलाश रही एक महिला के साथ 5 लोंगों ने मिलकर गैंगरेप किया, पीड़िता ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 34 साल की एक महिला ने पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उसका अपहरण किया, बेल्ट से मारपीट की और जबरदस्ती नाचने के लिए मजबूर किया, इसके बाद एक-एक कर सभी ने गैंगरेप किया, फिर एमआर 10 पर छोड़कर भाग गए। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ अननेचुरल सेक्स करने के लिए भी जबरदस्ती की गई।

किराए का घर तलाश रही थी महिला

Latest Videos

महिला ने पुलिस को बताया कि वह 11 जून को कनाड़िया क्षेत्र में किराए का फ्लैट तलाश रही थी, तभी एक गाड़ी आकर रूकी, जिसमें सवार इरफान अली ने उसे जबरन कार में बिठाया और उसे एक गोदाम पर लेकर गए, जहां टीवी की आवाज तेज कर उससे कहा कि नाच नहीं तो मार खानी पड़ेगी। मार की डर से उसे खूब देर तक नाचना पड़ा, जिसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया।

जबरन किया अननेचुरल सेक्स

महिला का आरोप है कि उसके साथ अननेचुरल सेक्स करने के लिए जबरन दबाव बनाया, नहीं करने पर बेल्ट से मारपीट भी की गई। जिससे उसका शरीर नीला पड़ गया। फिर उसे निवस्त्र कर दिया, जबरन पकड़कर अप्राकृतिक सेक्स किया। इस मामले में पुलिस ने शहजाद मडावरा, सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसलपुर देवास और नजर पठान के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

चीखती-चिल्लाती रही, नहीं कि मदद

पीड़िता ने बताया कि अपने साथ हो रहे जुल्म से बचने के लिए काफी देर तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया, क्योंकि बदमाशों ने टीवी की आवाज भी बहुत तेज कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें : रेलवे अलर्ट: वाराणसी, प्रयागराज रूट पर 12 सितंबर से नहीं चलेंगी ये 10 ट्रेनें

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान