हाेलकर साइंस कालेज में रेन डांस बैन पर विवाद: भड़के छात्रों ने लेडी प्रिंसिपल और फैकल्टी को बनाया बंधक!

Published : Feb 25, 2025, 11:15 AM IST
Indore Holkar College

सार

MP News: इंदौर के होलकर विज्ञान महाविद्यालय में होली पर रेन डांस की अनुमति न मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, प्राचार्या और प्रोफेसरों को एक घंटे तक बनाया बंधक। पुलिस जांच में जुटी।

MP News: इंदौर के 134 साल पुराने होलकर विज्ञान महाविद्यालय (Indore Holkar College) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। होली पर रेन डांस की अनुमति न देने के कारण छात्रों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान प्राचार्या और करीब 30 प्रोफेसरों को यशवंत हॉल में बंधक बना लिया गया। इतना ही नहीं, गुस्साए छात्रों ने हॉल की बिजली सप्लाय तक काट दी। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है, और कलेक्टर ने इसकी जांच एडीएम को सौंप दी है।

मौखिक अनुमति के बाद अचानक मना करने पर भड़के छात्र

Indore Holkar College के अंतिम वर्ष के छात्रों ने 7 और 8 मार्च को एक होली कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसमें रेन डांस, संगीत और होली खेलने की अनुमति मांगी गई थी। शुरुआत में प्राचार्या प्रो. अनामिका जैन ने मौखिक रूप से इसकी स्वीकृति दे दी थी, लेकिन जब छात्रों ने कार्यक्रम के पोस्टर परिसर में चिपकाए और 150-150 रुपये शुल्क लेना शुरू किया, तब प्रशासन ने रेन डांस पर आपत्ति जताई और पोस्टर हटवा दिए।

छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन, प्राचार्या और प्रोफेसर बने बंधक!

इस फैसले से नाराज छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दोपहर करीब 3 बजे प्राचार्या सहित 30 प्रोफेसरों को यशवंत हॉल में बंद कर दिया। हंगामे के दौरान बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

यह भी पढ़ें… शिक्षा का मंदिर या यातना गृह?: LKG छात्र से स्कूल में अमानवीय बर्ताव! प्रिंसिपल सहित 3 पर FIR, देखें पूरी घटना

छात्रों नेहॉल का दरवाजा किया बंद

छात्रों ने नारेबाजी की और बाहर से हॉल का दरवाजा बंद कर दिया। गुस्से में एमसीबी गिराकर पूरी हॉल की बिजली सप्लाई भी ठप कर दी गई। करीब एक घंटे तक हॉल के बाहर प्रदर्शन जारी रहा। प्रोफेसरों ने घबराकर कर्मचारियों को फोन किया, जिसके बाद किसी तरह बिजली बहाल हुई। सूचना मिलने पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए।

विवाद में ABVP का नाम, संगठन ने झाड़ा पल्ला

घटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ कार्यकर्ताओं के शामिल होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन संगठन ने इससे पल्ला झाड़ लिया। एबीवीपी के होलकर कॉलेज (Indore Holkar College) प्रभारी रितेश पटेल ने कहा कि संगठन का प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि छात्र अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, पुलिस करेगी कार्रवाई

  1. प्राचार्या ने पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
  2. कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले की जांच के लिए एडीएम को निर्देश दिए हैं।
  3. होली के दौरान स्थिति पर नजर रखी जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

 

यह भी पढ़ें…बेटी के ससुराल से लौटते वक्त बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, जानें दर्दनाक दुर्घटना के पीछे का सच?

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी