खजराना गणेश मंदिर में रखी दान पेटियों से निकले दान की गिनती जारी है। बताया जा रहा है कि इसकी गिनती तकरीबन 7 दिनों तक चलेगी। दिसंबर 2022 के बाद दान की गिनती हो रही है।
Khajrana Ganesh Temple: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों की गिनती सोमवार से शुरू हो गई है। इससे पहले दिसंबर 2022 यानी 5 माह पूर्व में दान पेटियों में मिले दान की गणना की गई थी। माना जा रहा है कि इस बार की गणना तकरीबन 7 दिन तक चलेगी। इसी के साथ इस बार दान की राशि एक करोड़ के पार होगी।
आपको बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद जब इस बार दान पेटियां खोली गई तो उसमें बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा भी निकल रही है। इसी के साथ भक्तों ने सोने और चांदी के आभूषण भी दान किए हैं। दान पेटी के खुलने पर एक पचास हजार की पूरी गड्डी भी पेटी में समर्पित मिली।