20 रुपये की दवा, 300 रुपये का तेल और हजारों लोग लाइन में! जानिए इंदौर के 'जादुई तेल' का सच

Published : Feb 27, 2025, 10:51 AM IST
Oil to get rid of baldness

सार

इंदौर में गंजेपन से परेशान हजारों लोग 'जादुई तेल' के लिए उमड़े। बाल उगाने का दावा करने वाला सलमान भाई वीडियो वायरल होते ही मौके से फरार। जानिए पूरा मामला।

Indore News: दौर में हाल ही में एक अनोखा और अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। गंजेपन से परेशान हजारों लोग ‘जादुई तेल’ लगाने के लिए इकट्ठा हो गए, लेकिन जब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो तेल लगाने वाला सलमान भाई मौका देखकर भाग निकला।

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के डाकाचाइया इलाके में दिल्ली से आए सलमान भाई नामक व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी खास तेल और दवा से बाल उग आते हैं। इस दावे को सुनते ही सुबह 6 बजे से हजारों लोग लाइन में लग गए। युवा, अधेड़ और बुजुर्ग – सभी अपनी बारी का इंतजार करने लगे। मौके पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को व्यवस्था संभालने के लिए तैनात करना पड़ा। स्थानीय लोग इस नजारे को देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे थे, क्योंकि ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सलमान भाई फरार

जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों को शक होने लगा कि यह धोखाधड़ी हो सकती है। वीडियो वायरल होते ही सलमान भाई मौके से फरार हो गया। हालांकि, कुछ लोगों ने उसके सहयोगी रईस अहमद को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें…"रास्ता नहीं तो हेलिकॉप्टर ही दिला दो साहब!" – किसान की अनोखी फरियाद सुन चौंक उठे अफसर

 

 

मेरठ में भी हुआ था ऐसा ही फर्जीवाड़ा!

खबरों के मुताबिक, यही सलमान भाई पहले यूपी के मेरठ में भी इसी तरह का दावा कर चुका है। उसने वहां 20 रुपये की दवा और 300 रुपये का तेल बेचकर लोगों से हजारों रुपये ऐंठे। अब वह इंदौर के लोगों से भी दोबारा आने का वादा कर गया है।

सच या धोखा? लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे किसी भी 'चमत्कारी' उत्पाद पर भरोसा न करें। गंजेपन का इलाज वैज्ञानिक तरीकों से संभव है, लेकिन किसी तेल या जादुई दवा से तुरंत बाल उगने का दावा करना सिर्फ धोखाधड़ी हो सकता है।

ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से रहे सावधान

इंदौर की यह घटना मजेदार भी थी और चौंकाने वाली भी। यह दिखाता है कि लोग गंजेपन की समस्या से कितने परेशान हैं और वे किसी भी उपाय को आजमाने को तैयार रहते हैं। लेकिन ऐसे झूठे दावों के झांसे में आकर धोखाधड़ी के शिकार होने से बचना जरूरी है। "एशियानेट न्यूज हिंदी" इस तरह के किसी भ्रामक उत्पाद का समर्थन नहीं करता और सभी सुधी पाठकों को सलाह देता है कि बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसे किसी उत्पाद का उपयोग न करें।

यह भी पढ़ें… Mahashivratri 2025: धरती चीरकर प्रकट हुए भोलेनाथ! पाताल लोक से जुड़ा है इस शिव मंदिर का रहस्य

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द