इंदौर में पत्नी की हत्या कर पति ने कर ली खुदकुशी- वजह सुनकर पुलिस भी रह गई शॉक्ड

Published : Dec 23, 2024, 07:22 PM IST
murder of woman

सार

इंदौर में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार के दो बच्चे अनाथ हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को घरेलू विवाद ने एक दुखद मोड़ ले लिया, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना के कारण परिवार के दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उनके इस कदम से नात रिश्तेदार भी शॉक्ड हैं। 

जब बच्चे खेल रहे थे बाहर तब घोट दिया पत्नी का गला

इलाकाई पुलिस के अनुसार लक्ष्मण प्रसाद और मणि पति-पत्नी थे। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान लक्ष्मण ने  गुस्से में अपनी पत्नी मणि का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब बच्चे घर लौटे, तो उन्होंने मां को जमीन पर पड़े देखा। बच्चों ने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसी पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

पड़ोसियों ने पुलिस को दी घटना की सूचना

पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मणि का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस बीच, लसूड़िया क्षेत्र में ट्रेन से कटने की एक और घटना की सूचना मिली। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की तो पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि पत्नी की हत्या करके घर से निकला व्यक्ति लक्ष्मण प्रसाद है। 

पुलिस हर एंगल पर कर रही गहन जांच

पुलिस का कहना है कि यह घटना तात्कालिक विवाद का परिणाम हो सकती है। फिलहाल बच्चों को उनके रिश्तेदारों की देखरेख में रखने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस घटना ने परिवार के दो मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी अब उनके रिश्तेदारों पर है। पुलिस ने अपील की है कि परिवारों में झगड़ों का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच
मप्र में हड़कंपः थैलेसीमिया पीड़ित 4 बच्चों को HIV, सरकारी अस्पताल में चढ़ाया था खून