13 साल पुराना सपना अब होगा हकीकत! इंदौर में मेट्रो की पहली सवारी होगी फ्री, लेकिन क्या ये सफर लंबे समय तक टिकेगा? जानिए वो सबकुछ जो आपको किसी ने नहीं बताया, इस मेट्रो की लॉन्चिंग में छुपे हैं कई दिलचस्प राज।
इंदौर मेट्रो का सपना अब साकार – 20 मई से शुरू होगी मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो सेवा
इंदौर के लोगों के लिए 20 मई 2025 एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। करीब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो का कमर्शियल संचालन इसी दिन से शुरू होगा।
28
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, मुख्यमंत्री देंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली मेट्रो का शुभारंभ करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौके पर उपस्थित रहकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
38
सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर 5.9 KM का पहला चरण
पहले चरण में मेट्रो सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में पांच स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी। मेट्रो का रूट गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक रहेगा।
पहले हफ्ते सफर रहेगा फ्री, फिर किराए में कई स्तर की छूट
20 से 27 मई: सफर पूरी तरह मुफ्त
28 मई से 3 जून: 75% तक की छूट
4 से 10 जून: 50% छूट
11 जून से सितंबर तक: 25% छूट
58
सिटी बस से मिलेगी मेट्रो स्टेशन तक आसान कनेक्टिविटी
रेडिसन और विजयनगर से सिटी बस यात्रियों को सुपर कॉरिडोर मेट्रो स्टेशन तक पहुंचाएगी।
बड़ा गणपति और कालानी नगर से गांधी नगर स्टेशन के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी।
68
मेट्रो की टाइमिंग और किराया: जानिए हर डिटेल
सुबह 8 बजे पहली मेट्रो
रात 8 बजे आखिरी मेट्रो
हर 30 मिनट में एक मेट्रो
किराया: ₹30
टिकट: बार कोड स्कैनर, स्मार्ट कार्ड और मोबाइल ऐप से बुकिंग की सुविधा
78
शुरुआत में भीड़, बाद में यात्रियों की संख्या होगी चुनौती
शुरुआती हफ्तों में लोग मेट्रो में सफर का अनुभव लेने जरूर आएंगे, लेकिन 5.9 किमी की छोटी दूरी और सीमित कनेक्टिविटी के कारण नियमित यात्री मिलना मुश्किल हो सकता है। अगस्त 2025 तक रूट को बढ़ाकर 17 किमी तक ले जाने की योजना है।