
इंदौर. मध्यप्रदेश के व्यवसायिक राजधानी के रूप में उभर कर सामने आए इंदौर ने महज 24 घंटे के अंदर 11 लाख पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसके तहत इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर पौधारोपण किया गया। बच्चे, बड़े, युवक युवतियां, महिला पुरुष सहित आम और खास सभी ने जमकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम
एक दिन में 11 लाख से अधिक पौधे लगाने के टॉरगेट को पूरा करने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं से लेकर आमजन तक उपस्थित रहे।
50 हजार लोगों ने लगाए पौधे
इस अभियान को सफल बनाने के लिए करीब 50 हजार लोगों का सराहनीय काम रहा। इस आयोजन में भाजपा के विभिन्न संगठनों के साथ ही समाजसेवी संगठन और आमजन युवा स्टूडेंट आदि शामिल रहे। इस अभियान के तहत शहर में सार्वजनिक स्थानों से लेकर पार्क, बाग बगीचों सहित जंगलों में भी पौधारोपण किया गया।
यह भी पढ़ें : गाजियाबादः बलात्कार पीड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो
एक पेड़ मां के नाम
रविवार को इंदौर के बीएसएफ रेवती रेंज में 11 लाख पौधे रोपने का काम शुरू हुआ। इस अभियान को एक पेड़ मां के नाम दिया गया।। जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय और पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य लोग मां तुझे सलाम सहित अन्य देशभक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। पूरा महौल देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आ रहा था। सभी ने उत्साह के साथ पौधारोपण किया। गृहमंत्री अमित शाह ने भी पौधारोपण कर आमजन को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।