गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ Indore का नाम, 24 घंटे में कर दिया सालों का काम

इंदौर ने रविवार को महज 24 घंटे के अंदर वो काम कर दिखाया है। जिसे करने में लोगों को सालों बीत जाते हैं। इसी के चलते इंदौर का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। आईये जानते हैं। इंदौर ने ऐसा क्या काम किया है।

इंदौर. मध्यप्रदेश के व्यवसायिक राजधानी के रूप में उभर कर सामने आए इंदौर ने महज 24 घंटे के अंदर 11 लाख पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसके तहत इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर पौधारोपण किया गया। बच्चे, बड़े, युवक युवतियां, महिला पुरुष सहित आम और खास सभी ने जमकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

Latest Videos

एक दिन में 11 लाख से अधिक पौधे लगाने के टॉरगेट को पूरा करने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं से लेकर आमजन तक उपस्थित रहे।

50 हजार लोगों ने लगाए पौधे

इस अभियान को सफल बनाने के लिए करीब 50 हजार लोगों का सराहनीय काम रहा। इस आयोजन में भाजपा के विभिन्न संगठनों के साथ ही समाजसेवी संगठन और आमजन युवा स्टूडेंट आदि शामिल रहे। इस अभियान के तहत शहर में सार्वजनिक स्थानों से लेकर पार्क, बाग बगीचों सहित जंगलों में भी पौधारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें : गाजियाबादः बलात्कार पी​ड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो

एक पेड़ मां के नाम

रविवार को इंदौर के बीएसएफ रेवती रेंज में 11 लाख पौधे रोपने का काम शुरू हुआ। इस अभियान को एक पेड़ मां के नाम दिया गया।। जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय और पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य लोग मां तुझे सलाम सहित अन्य देशभक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। पूरा महौल देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आ रहा था। सभी ने उत्साह के साथ पौधारोपण किया। गृहमंत्री अमित शाह ने भी पौधारोपण कर आमजन को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी