
MPPSC Exam Schedule 2025: इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में मई से दिसंबर 2025 के बीच MPPSC, CA, CUET, JEE Advanced जैसी बड़ी परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। भले ही कई मामलों पर अदालत की सुनवाई जारी है, पर शेड्यूल घोषित कर परीक्षाएं समय पर आयोजित की जा रही हैं।
MPPSC द्वारा पहली परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी – जिसमें सहायक संचालक-पशु चिकित्सा और सहायक शल्यज्ञ-2024 पद शामिल हैं। इसके बाद 1 जून को 16 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा होगी।
9 से 14 जून के बीच प्रस्तावित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 की पुष्टि अदालत की अनुमति पर टिकी है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अदालत में लंबित है, जिससे स्थिति असमंजस में है।
24 अगस्त को होने वाली राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा में मात्र 23 पद रखे गए हैं, जिससे उम्मीदवारों में रोष है। यह परीक्षा OMR बेस्ड होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन और विषय विशेष दो पेपर और एक इंटरव्यू शामिल होगा।
CA Final और Intermediate परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक चलेंगी। वहीं CA Foundation की परीक्षा 15, 17, 19, और 21 मई को होगी। सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही होंगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।