MPPSC से लेकर JEE तक: जानिए कौन सी एग्जाम कब और कहां, कोर्ट का क्या है रोल?

Published : May 12, 2025, 11:31 AM IST
Indore Exam Schedule 2025

सार

MP में मई से दिसंबर 2025 तक एमपीपीएससी, सीए और जेईई जैसी परीक्षाएं तय, लेकिन कई पर कोर्ट की तलवार लटकी! शेड्यूल जारी, पर क्या सभी एग्जाम वक्त पर होंगे या फिर कोई बड़ा उलटफेर होगा? जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी।

MPPSC Exam Schedule 2025: इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में मई से दिसंबर 2025 के बीच MPPSC, CA, CUET, JEE Advanced जैसी बड़ी परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। भले ही कई मामलों पर अदालत की सुनवाई जारी है, पर शेड्यूल घोषित कर परीक्षाएं समय पर आयोजित की जा रही हैं।

कब से शुरू होंगी MPPSC की परीक्षाएं?

MPPSC द्वारा पहली परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी – जिसमें सहायक संचालक-पशु चिकित्सा और सहायक शल्यज्ञ-2024 पद शामिल हैं। इसके बाद 1 जून को 16 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा होगी।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा कोर्ट के फैसले पर निर्भर

9 से 14 जून के बीच प्रस्तावित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 की पुष्टि अदालत की अनुमति पर टिकी है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अदालत में लंबित है, जिससे स्थिति असमंजस में है।

जुलाई से दिसंबर तक ठसाठस परीक्षा कैलेंडर

  • 27 जुलाई: 12 अन्य विषयों की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा
  • 24 अगस्त: सहायक संचालक संस्कृति और स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा
  • 21 सितंबर: सहायक संचालक तकनीकी परीक्षा
  • 12 अक्टूबर: खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दंत चिकित्सा और अनुसंधान अधिकारी परीक्षाएं
  • 23 नवंबर: सहायक प्रबंधक और लेखा परीक्षण अधिकारी परीक्षा
  • 7 और 14 दिसंबर: सहायक पंजीयक और रसायनज्ञ परीक्षा

स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में सिर्फ 23 पद, विरोध शुरू

24 अगस्त को होने वाली राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा में मात्र 23 पद रखे गए हैं, जिससे उम्मीदवारों में रोष है। यह परीक्षा OMR बेस्ड होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन और विषय विशेष दो पेपर और एक इंटरव्यू शामिल होगा।

CA परीक्षा की नई तारीखें घोषित

CA Final और Intermediate परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक चलेंगी। वहीं CA Foundation की परीक्षा 15, 17, 19, और 21 मई को होगी। सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही होंगी।

CUET और JEE Advanced में भी हलचल

  1. CUET-UG: 13 से 16 मई के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 3 जून तक
  2. JEE Advanced: एडमिट कार्ड 12 मई से, पेपर 18 मई को दो शिफ्टों में
  3. रिजल्ट: 2 जून को घोषित होगा

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील