
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दुखद मामला सामने आया है। जहां एक 22 साल के लड़के ने अपने घर में फांसी लगकार आत्महत्या कर ली। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस केस की जांच कर रही थी कि इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गर्लफ्रेंड अपनी गर्दन में तलवार लगाकर बॉयफ्रेंड को धमकी देती है कि तुमने मुझे नहीं छोड़ा तो मैं ससुसाइड कर लूंगी।
दरअसल, यह मामला इंदौर के शिवाजी नगर का है। जहां 14 नवंबर की शाम अभिषेक परिवार नाम के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कहा-रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं जो वीडियो वायरल हो रहा उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
परिवार ने बताया कि उनका बेटा मौत से पहले अपनी प्रेमिका खुशी से बात कर रहा था। यह सुसाइड नहीं, बल्कि सोची समझी हत्या है। इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए। पिता अभिषेक के पिता रामहित प्रजापत ने कहा कि हमारा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है। उसे जबरन मरने के लिए लड़की ने मजबूर किया है। वह चाह रही थी अभिषेक किसी तरह उसकी जिंदगी से हट जाए। इसी मानसिक दबाव में आकर बेटे ने ऐसा कदम उठा लिया। खुशी और अभिषेक लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे, लेकिन खुशी का परिवार इससे खुश नहीं था। इतना ही नहीं उन्होंने मारपीट कर अभिषेक को अलग होने के लिए मजबूर किया था।
पिता ने बताया कि अभिषेक को पहले भी लड़की के घर वाले धमकी दे चुके थे। पुलिसकर्मियों ने भी अभिषेक को लड़की से दूरी बनाने के लिए कहा था। खुशी के परिवार से लगातार मिल रहीं धमकी और ब्लैकमेलिंग की जवह से अभिषेक को अंदर से टूट चुका था। बता दें कि अभिषेक अपने परिवार का एकमात्र कमाई का सहारा था। उसके पिता नाश्ते का ठेला लगाते हैं और परिवार में दो बहनें और एक छोटा भाई हैं।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।