
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सबसे बड़े अस्पताल एमवाय हॉस्पिटल से शाकिंग खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां चूहों का आतंक इस कदर है कि उन्होंने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए। दोनों मासूमों का जन्म दो-तीन पहले ही हुआ है। हैरानी की बात यह है कि सबसे पहली घटना रविवार के दिन सामने आई थी, जब चूहे ने एक बच्चे को कुतरा था। लेकिन उसका ट्रीटमेंट भी कर दिया गया। लेकिन लगातार दूसरे दिन सोमवार को फिर वही घटना सामने आई और चूहों ने दो दिन के बच्चे को काट दिया।
रिपोर्ट में सामने आया है कि इंदौर के एमवाय अस्पताल के पूरे परिसर में चहों की भरमार है। इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि इन्हें देखकर कई डॉक्टर और नर्स भी सहम जाते हैं। अब इन दोनों घटनाओं के बाद एमवायएच प्रबंधन ने इन चूहों को यहां से भगाने के लिए बड़े लेवल पर ऑपरेशन करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि आने वाले समय में यह किसी और नवजात या मरीज को नहीं कुतर सकें।
बता दें कि नवजातों के चूहों के काटने के बाद मामले की जानकारी स्टाफ ने डॉक्टरों को सूचना दी। इसके बाद सीनियर डॉक्टर्स यूनिट में पहुंचे और बच्चों की जांच का इलाज शुरू किया। वहीं । विभाग के एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को फोन पर घटनाक्रम सूचना दी। क्योंकि डॉ. लाहोटी अभी छुट्टी पर हैं और भोपाल गए हुए हैं। लेकिन उन्होंने अपने स्टॉफ को कहा कि दोनों नवजातों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए और स्टाफ को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। बता दें कि अस्पताल में बच्चों के कुतरने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी कई हॉस्पिटल में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां चूहों ने डेडबॉडी तक नहीं छोड़ा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।