क्यों इंदौर की बहू नहीं बन पाईं स्मृति मंधाना, मिस्ट्री गर्ल ने डिलीट की पलाश से चैट

Published : Nov 26, 2025, 03:58 PM IST
palash smriti marriage

सार

Palash Smriti Marriage : भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना इंदौर की बहू बनने वाली थीं। 23 नवंबर को वह पलाश मुछाल के साथ शादी होनी थी। लेकिन अचानक यह विवाह कैंसिल हो गया। अब दोनों की लव स्टोरी को लकेर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Indore News : भारतीय वुमन्स क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और इंदौर के रहने वाले म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। कोई कह रहा है कि इनका ब्रेकअप हो गया है तो कोई कह रहा है कि स्मृति के पिता की बिगड़ी तबीयत की वजह से शादी को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है। दोनों की लव स्टोरी के बीच एक मिस्ट्री गर्ल की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। हालांकि एशियानेट न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

कौन है पलाश और स्मृति के बीच आई यह मिस्ट्री गर्ल?

दरअसल, यह चैट मैरी डि'कोस्टा नाम की युवती और पलाश के बीच की है। हालांकि खबरें सामने आने के बाद मैरी डि'कोस्टा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। इस चैट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस युवती और पलाश के बीच बातचीत हुई है। लेकिन युवती ने लिखा कि ह पलाश से आज तक नहीं मिलीं। हालांकि इसके पीछे क्या सच है, यह तो डि'कोस्टा और पलाश ही बता सकते हैं। बता दें कि यह युवती कोरियोग्राफर है।

पलाश की मां ने बताई शादी कैंसिल होने की वजह

पलाश का परिवार इंदौर में रहता है। उनकी फैमिली की तरफ से इस चैट और शादी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। बस मीडिया से बात करत हुए उनकी मां अमिता मुछाल ने इतना ही कहा किजैसे ही पलाश को पता चला कि स्मृति के पिता को हार्टअटैक आया है, वह दुखी होग गया और रोने लगा। तुरंत उसने स्मृति को फोनकर हालचाल जाना। वहीं इस कथित चैट को लेकर पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लग रहे हैं।

सांगली में होनी थी पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी

बता दें कि पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी। इसके लिए वेडिंग वेन्यू सांगली भी बुक हो चुका था। जहां हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सभी रस्में पहले ही हो चुकी थीं। मेहमान भी आने लगे थे, सारी तैयारियां हो चुकी थीं। लेकिन अचानक से स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई और खुशी का माहौल गम में बदल गया। इसी बीच तरह-तरह की बातें होने लगीं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर