इंदौर में डॉगी के लिए शुरू हुआ स्पेशल ढाबा: सेलिब्रेशन से लेकर रुकने तक की ऐसी व्यवस्था की होगा नहीं यकीन

Published : Mar 04, 2023, 09:48 PM IST
डॉगी ढाबा

सार

अपनी सफाई में अव्वल रहने के साथ अपने स्वाद के लिए देश-दुनिया के मशहूर इंदौर ने एक और हैरानी वाला काम किया है। दरअसल यहां पालतू डॉग्स के लिए स्पेशल ढाबा खोला गया है। जहां उनके लिए ऐसे इंतजाम किए गए है की देखकर चौंक जाएंगे आप।

इंदौर (Indore news). मध्यप्रदेश का इंदौर शहर जो अपने आप में अनोखे पहल के चलते चर्चा में है। अपने स्वाद के लिए देश-दुनिया में इंदौर मशहूर तो है ही इसके साथ सफाई के लिए शुरू की गई मुहिम में देश में छटी बार अव्वल आया है। शहर में अब एक और नया तरीका पालतू डॉगी के लिए भी शुरू की गई है। दरअसल कुत्तों के लिए स्पेशल डॉगी ढाबा खोला गया है। इन अनोखे ढाबे पर डॉगी के लिए शाकाहारी, गैर-शाकाहारी और सप्लीमेंटस के अलावा बेकरी आइटम्स भी मौजूद हैं। यहीं नहीं यहां से डॉगी के लिए खाना होम डिलीवर भी किया जा रहा है। इस स्पेशल ढाबे पर डॉगी के ठहरने और उसका जन्मदिन मनाने की भी सुविधा है।

कोरोना के टाइम आया आइडिया, पति- पत्नी ने साथ मिलकर खोला

दरअसल, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में यह अनोखा ढाबा बलराज झाला और उनकी पत्नी ने मिलकर शुरू किया है। यहां पर 75 रुपए की कीमत से 500 रुपए तक की स्पेशल वेरायटी में डॉगी के लिए खाना उपलब्ध है। ढाबा संचालक बलराज झाला का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान उन्हें यह ढाबा शुरू करने का विचार आया। यहां खाने के साथ डॉगी के ठहरने के लिए भी व्यवस्था है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपने डॉगी को यहां रेस्ट रूम में छोड़ सकते है।

कस्टमर को पसंद आई ये पहल

यहां आने वाले ग्राहक भी इस ढाबे की सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट है। यहां बनने वाले अलग-अलग व्यंजन डॉगी को बहुत पसंद आ रहे हैं। कई लोग यहां अपने डॉगी को खाना खिलाने या उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए लेकर आ रहे हैं। इस ढाबे में अक्सर आने वाले कस्टमर ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किया। अपने डॉगी को यहां लाने वाले रूपन भट्ट का कहना है की यहां का इंटीरियर बहुत अच्छा है। नॉनवेज के साथ मेरे डॉगी को यहां का वेज भी बहुत पसंद है। अगर आपको कही जाना है तो आप अपने डॉगी को यहां छोड़ कर भी जा सकते है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert