ये है देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट सौदा, दुकानदार ने भी दुकान के बाहर लगा रखा है 'दुनिया की सबसे महंगी दुकान' का टैग

Published : Feb 09, 2023, 10:45 AM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 10:46 AM IST
world most expensive shop

सार

इंदौर में एक दुकान के सौदे ने रियल एस्टेट इंडस्ट्री के लोगों को भी हैरान कर दिया है। खजराना गणेश मंदिर परिसर में एक दुकान लगभग 1.75 करोड़ रुपये में पट्टे पर दी गयी है। यह देश के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक माना जा रहा है।

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दुकान के सौदे ने रियल एस्टेट इंडस्ट्री के लोगों को भी हैरान कर दिया है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) द्वारा प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में एक दुकान लगभग 1.75 करोड़ रुपये में पट्टे पर दिया गया है। यह देश के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक माना जा रहा है। दुकान का आकार बमुश्किल 70 वर्ग फीट है। पर आईएमसी ने जब इसे नीलामी में रखा तो राठौड़ बंधुओं ने इसकी बोली 1.72 करोड़ रुपये लगायी। दुकान में प्रसाद बेचा जाता है। अब दुकानदार ने दुकान के बाहर 'दुनिया की सबसे महंगी दुकान' का टैग भी लगा दिया है।

70 वर्ग फीट की दुकान का बेस प्राइस था 30 लाख रुपये

दरअसल, आईएमसी द्वारा इस दुकान का बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया था। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए। जब टेंडर खुले तो प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी भी हैरान थे। एक शख्स ने दुकान के लिए 1.72 करोड़ की बोली लगायी थी। दुकान लीज पर लेने के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले दीपक राठौड़ का कहना है कि आईएमसी ने टेंडर निकाला था। कुल सात लोगों ने टेंडर भरें थे। उन्होंने सबसे ज्यादा बोली लगायी और अब उन्हें यह दुकान 30 साल की लीज पर मिल गयी है।

दो लोगों ने भी 1.61 करोड़ और 1.11 करोड़ की लगायी बोली

70 वर्ग फीट की दुकान के रेट के लिहाज से देखा जाए तो इसकी प्रति वर्ग फीट लीज की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये पड़ी। बाकि छह लोगों में से दो लोगों ने 1.11 करोड़ रुपये और 1.61 करोड़ रुपये बोली लगायी थी।

बाजार मूल्य पर ही बेचा जाता है प्रसाद

दीपक द्वारा इस दुकान में मोदक और मोतीचूर के लडडू का प्रसाद बेचा जाता है। उनका कहना है कि उनकी दुकान से प्रसाद की बाजार मूल्य पर ही बिक्री होती है। रोजाना इस मंदिर में हजारो लोग आते हैं।

सामाजिक कार्यों में उपयोग होती है दुकानों से होने वाली आय

आईएमसी आयुक्त और खजराना गणेश मंदिर की प्रशासनिक समिति की सदस्य प्रतिभा पाल कहती हैं कि मंदिर परिसर में एक दुकान करीबन 1.75 करोड़ रुपये पटटे पर दी गयी है। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा दुकानों से ​होने वाली आय का सामाजिक कार्यों में उपयोग किया जाता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद