'आई एम सॉरी' पापा...इंदौर में TCS की प्रोजेक्ट मैनेजर 8वीं मजिल से कूदी, इस दुख से थी परेशान

इंदौर में एक युवतीने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पुलिस ने 37 वर्षीय सुरभि जैन के रूप में की है। सुरभि टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर थी।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 24, 2024 1:31 PM IST / Updated: Jun 24 2024, 07:12 PM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक युवतीने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पुलिस ने 37 वर्षीय सुरभि जैन के रूप में की है। मरने से पहले उसने अपने पाप के लिए इमोशनल सुसाइड नोट भी लिखा है। बता दें कि सुरभि टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर थी।

बीसीएम हाइट्स की 8वीं मंजिल से लगाई छलांग

दरअसल, यह मामला इंदौर के विजय नगर इलाके का है। जहां सुरभि जैन अपने माता-पिता के साथ रहती थी। लेकिन सोमवार को उसने बीसीएम हाइट्स की 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी है। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं टीआई सीबी सिंह ने बताया कि हम सारे एंगल खंगाल रहे हैं। युवती के परिवार से पूछताछ होगी वहीं मोबाइल भी चेक किया जाएगा।

सुरभि ने TCS ऑफिस का कहकर घर से निकली थी

बताया जाता है कि सुरभि ने मरने से पहले अपने पिता अशोक कुमार जैन के लिए एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें सिर्फ लिखा- आई एम सॉरी पापा... वहीं पिता का कहना है कि बेटी डिप्रेशन में थी। उसका मानसिक इलाज चल रहा था। सुरभि उनकी इकलौती बेटी थी। वह सोमवा को घर से ऑफिस के लिए निकली थी, फिर वह लौटकर घर नहीं और वो बीसीएम हाइट्स पहुंची जहां से उसने छलांग लगा दी। सुरभि का मोबाइल पुलिस को छत पर पड़ा मिला है।

इस वजह से टूट गई थी सुरभि

सुरभि की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसका तलाक भी हो गया था। वह अनूप नगर एमआईजी में रहती थी। बताया जाता है कि वह पति और तलाक की वजह से डिप्रेशन में आ गई थी। जिसके चलते वह ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी। जांच में सामने आया है कि सुरभि ने मरने से पहले अपने सारे गहने पिता को सौंप दिए थे।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Hemant Soren Jharkhand CM फिर बनेंगे? जेल से बाहर आने के बाद चर्चा तेज| Kalpana Soren| Champai Soren
अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Hemant Soren ने Jail से निकलते ही किया Arvind Kejriwal का जिक्र| Kalpana Soren| Jharkhand High Court