इंदौर में महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़: आरोपी पर सख्त कार्रवाई करेगी मध्यप्रदेश सरकार, मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर ने दी चेतावनी

Published : Oct 26, 2025, 10:32 AM IST
indore women players harassment vishwas sarang krishna gaur reaction

सार

इंदौर में विदेशी महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त रुख दिखाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शीघ्र चार्जशीट दाखिल कर सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल। इंदौर में विदेशी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

आरोपी गिरफ्तार, होगी कठोर कार्रवाई

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आई विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह की अनुचित हरकत अस्वीकार्य है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। दोषी को ऐसी सजा दी जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करने की सोच भी न सके।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया तत्काल संज्ञान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं पूरी घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपी के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल कर न्यायालय से कठोरतम सजा दिलाई जाए। उन्होंने इस प्रकरण को 'चिन्हित अपराध' की श्रेणी में शामिल कर लिया है, ताकि जांच और चालान शीघ्र पूर्ण हो सके।

न्यायालय में प्रभावी पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त

सरकार ने प्रकरण की प्रभावी पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन को कहा गया है कि न्यायालय से आग्रह करें कि मामले का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

'महिला सम्मान और सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस'- विश्वास सारंग

विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सम्मान, सुरक्षा और न्याय के लिए “जीरो टॉलरेंस” नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाएं पूजनीय मानी जाती हैं और ‘अतिथि देवो भवः’ हमारी परंपरा का हिस्सा है। विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ हुई घटना हमारे संस्कारों और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है।

'विदेशी मेहमानों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी'- कृष्णा गौर

महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि विदेशी मेहमान हमारे देश के अतिथि हैं, उनकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। कृष्णा गौर ने कहा कि भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं कोई अनुचित घटना होती है, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार पूरी तरह समर्पित

मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से इस मामले की पैरवी की जाएगी और न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा कि आरोपी को जल्द सजा दी जाए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर