
HDFC Bank Manager Assault: जबलपुर शहर की एक बैंक शाखा से उठी एक प्रेम कहानी अब विवाद, मारपीट और पुलिस जांच में तब्दील हो चुकी है। HDFC बैंक की मदन महल शाखा में पदस्थ महिला कैशियर और ब्रांच मैनेजर उत्कर्ष जोशी के बीच नजदीकियां पहले प्यार में बदलीं, और अब आरोप-प्रत्यारोप में।
29 वर्षीय युवती ने रविवार रात पनागर थाने में मैनेजर उत्कर्ष जोशी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। आरोप है कि रविवार रात दोनों एक साथ पनागर के लवली ढाबा में खाना खाने गए थे। आधे भोजन के बाद ही कहासुनी शुरू हो गई और दोनों कार में लौट आए। युवती ने युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवती ने पुलिस को बताया कि उत्कर्ष तेजी से कार चला रहा था। जब उसने आपत्ति की, तो उत्कर्ष ने पहले बाल खींचे, फिर कार लॉक कर उसे पीटना शुरू कर दिया। युवती किसी तरह भागकर पनागर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।
बैंक में साथ काम करते हुए दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, फिर रिश्ते गहरे हुए और युवती ने शादी की इच्छा जताई। लेकिन जब इस बात को लेकर दबाव बढ़ा, तो मैनेजर ने कथित रूप से मारपीट कर दी।
पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उत्कर्ष जोशी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। बैंक अधिकारियों से भी दोनों के व्यवहार और ऑफिस संबंधों को लेकर जानकारी ली जा रही है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।
सवाल ये है कि क्या यह सिर्फ शादी को लेकर बना तनाव था, या युवती लंबे समय से मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न झेल रही थी? समाज में ऑफिस रोमांस और अधिकारों के दुरुपयोग जैसे विषयों पर यह केस नई चर्चा को जन्म दे रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।