
जबलपुर. Jabalpur News : कहते हैं शिक्षक सभी को जिंदगी में सही-गलत के बारे में बताकर जिंदगी जीने की राह बताता है। लेकिन मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर से एक सरकारी टीचर इतना बड़ा लोभी निकाल की उसने सारी हदें पार कर दीं। अपनी सगाई के बाद आरोपी ने लड़की के पिता से दहेज में 11 लाख रुपए और एक कार की डिमांड की। जब मांग पूरी नहीं की तो उसने शादी के पांच दिन पहले रिश्ता तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला जबलपुर के गोहलपुर पुलिस थाने इलाके का है। जहां त्रिमूर्ति नगर की रहने वाली युवती की शादी कृष्णा कॉलोनी निवासी शैलेंद्र झारिया से तय हुई थी। 27 अप्रैल को शहर के एक होटल में भव्य तरीके से सगाई की रस्में संपन्न हुई थीं। लड़की के पिता ने शगुन के तौर पर लड़के को 2 लाख कैश और कुछ गहने दिए थे। यह शादी 6 मई को होनी थी। जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं। शादी के कार्ड से लेकर शॉपिंग तक हो गई थी। लेकिन दहेश के लोभ में यह रिश्ता टूट गया।
दुल्हन के पिता बुधवार रात लड़के के घर उसे मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन युवक ने उन्हें बाहर निकाल दिया। वह गेट सड़क पर से ही विवाह की मिन्नतें करते रहे, लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा। आखिर में युवती रात को ही अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। गोहलपुर पुलिस ने सरकारी शिक्षक शैलेंद्र झारिया समेत उसके परिवार के 9 लोगों को आरोपी बनाया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।