सिक्किम सड़क हादसे के बाद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर जब उनके गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। इस दौरान हर आंख नम नजर आईं। वहीं सीएम मोहन यादव ने भी खजुराहो पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सिक्किम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर बीती शाम विजयराघवगढ़ ग्राम हरदुआ कलां पहुंचा। जैसे ही शाम तकरीबन 5 बजकर 19 मिनट पर उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो हर आंख नम नजर आई। लोगों ने नम आंखों से प्रदीप पटेल की पार्थिव देह को अंतिम विदाई दी। इस दौरान वहां पर सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहा कि प्रदीप की स्मृति में उनके गांव में कई कार्य करवाए जाएंगे। इस कड़ी में गांव में प्ले ग्राउंड बनने की बात भी कही गई।
प्रदीप साल 2020 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी मौत सड़क हादसे में होने के बाद गम का माहौल देखा गया। सिक्किम के पाक्योंग जिले में तकरीबन 700 फीट की गहरी खाई में गिरकर उन्होंने जान गंवाई। प्रदीप के पार्थिव शरीर को एयरलिफ्टिंग के जरिए खजुराहो लाया गया और यहां से सड़क मार्ग के जरिए कटनी ले जाया गया। सीएम मोहन यादव ने भी खजुराहो पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि जवान प्रदीप पटेल इकलौता बेटा था। वह 2 बहनों के बीच एक भाई था और सभी का लाड़ला था। परिवार ने बताया कि वह पूरे घर का भरण पोषण करता था और बड़ी बहन के बेटे को भी पढ़ा लिखाकर सेना में भर्ती करवाने की चाह में उनसे घर पर रखा था। लेकिन अब सब उजड़ गया है।