"छोटे कपड़े पहनकर आती हैं तो सेल्फी नहीं लेता"– मंत्रीजी का मंच से बयान और फिर मच गया तूफान! जानिए पूरी बात

Published : Jun 06, 2025, 06:59 AM IST
Kailash Vijayvargiya statement

सार

मंत्रीजी का मंच से बयान और फिर मच गया तूफान! कैलाश विजयवर्गीय बोले– "छोटे कपड़े पहनकर लड़कियां आती हैं तो सेल्फी नहीं लेता!" क्यों दिया ऐसा बयान? क्या है इसके पीछे की सोच? वायरल वीडियो से उठा रहस्य, जनता हैरान, सोशल मीडिया पर बहस तेज!

Kailash Vijayvargiya statement: मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।

सेल्फी से जुड़ा बयान: "अच्छे कपड़े पहनकर आओ, तब फोटो लेना"

इंदौर के एक कार्यक्रम में मंच से भाषण देते हुए विजयवर्गीय ने कहा: "जब लड़कियां मेरे साथ सेल्फी लेने आती हैं, तो मैं उनसे कहता हूं– बेटा, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आओ, तब फोटो लेना।" यह बयान सुनते ही मंच पर बैठे लोग तो हंसते नजर आए, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।

 

 

भाषण की तुलना भी महिलाओं के पहनावे से की

विजयवर्गीय ने सिर्फ यहीं तक बात नहीं रोकी। उन्होंने छोटे भाषणों की तुलना भी लड़कियों के पहनावे से कर दी। उन्होंने कहा: "छोटा भाषण अच्छा होता है, जैसे अच्छे कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी लगती हैं। विदेशों में कम कपड़े पहनने को अच्छा माना जाता है, ये सोच गंदी है।" इस बयान से नई बहस छिड़ गई है कि क्या नेता अब महिलाओं के पहनावे पर नैतिकता तय करेंगे?

वायरल वीडियो के बाद विपक्ष और जनता की तीखी प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। महिला संगठनों और विपक्षी नेताओं ने इस बयान को महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। ट्विटर पर हैशटैग #VijayvargiyaControversy ट्रेंड करने लगा है।

पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

यह पहली बार नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी वे महिलाओं, मॉरल पुलिसिंग और अन्य सामाजिक मुद्दों पर भड़काऊ और सीमित सोच वाले बयान दे चुके हैं, जो विपक्ष के निशाने पर रहे हैं।

बड़ा सवाल: क्या नेताओं को तय करना चाहिए महिलाओं का पहनावा?

इस पूरे विवाद के बीच सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि क्या एक जनप्रतिनिधि को यह अधिकार है कि वह महिलाओं को उनके कपड़ों पर टिप्पणी करे? क्या यह महिलाओं की निजता और स्वतंत्रता पर हस्तक्षेप नहीं है?

सोशल मीडिया पर भड़का आक्रोश

  • "नेता जी अपने काम पर ध्यान दें, महिलाओं के कपड़ों पर नहीं!" – ट्विटर यूजर
  • "क्या पहनना है ये हर लड़की का अधिकार है, कोई उपदेश नहीं चाहिए!" – इंस्टाग्राम पर रिएक्शन
  • "साल 2025 में भी सोच इतनी पिछड़ी? दुखद!" – फेसबुक यूजर

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश