केन-बेतवा परियोजना से बदलेगा बुंदेलखंड, CM मोहन यादव ने बण्डा में दीं बड़ी सौगातें

Published : Nov 24, 2025, 09:26 AM IST
Ken Betwa Link Project Bundelkhand CM Mohan Yadav

सार

CM डॉ. मोहन यादव ने बण्डा में संदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया और कहा कि केन-बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड के हर खेत को पानी मिलेगा। उन्होंने कृषि-पशुपालन, शिक्षा, विकास कार्यों, पर्यटन, गीता भवन, और किसानों की योजनाओं पर कई घोषणाएँ कीं।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले की तहसील बण्डा में संदीपनि विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड के हर खेत को पानी देगी। इससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी और किसान अपनी जमीन को उन्नत बना सकेंगे। मुख्यमंत्री ने किसान भाइयों से कहा कि वे किसी भी हालत में अपनी खेती की जमीन न बेचें, क्योंकि आने वाले समय में यह परियोजना कृषि के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।

कृषि और पशुपालन-दोनों को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों का सर्वांगीण विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में खेती के साथ पशुपालन को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार 25 गायों के साथ गौशाला खोलने पर 40 लाख की लागत में से 10 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही है। लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को दूध उत्पादन में देश का नंबर-वन राज्य बनाया जाए।

बण्डा को मिली कई सौगातें

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50.65 करोड़ रुपये की लागत वाले 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने सागर जिले की बहुप्रतीक्षित लांच नदी परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा की। साथ ही शाहगढ़ में सिविल अस्पताल, बण्डा में स्टेडियम, सिविल अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस तथा राखसी, चकेरी और विणेयका में भवन विहीन स्कूलों के लिए नए भवन निर्माण की घोषणा की।

हर जिले में बहेगी विकास की गंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का नंबर-वन राज्य बनाने के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया गया है। विद्यार्थियों के हित में वीरांगना अवंति बाई लोधी विश्वविद्यालय की शुरुआत की गई। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बुंदेलखंड का कृषि क्षेत्र पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। सागर संभाग के सभी जिलों में विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सर्वसुविधायुक्त संदीपनि विद्यालय का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने बण्डा में लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत से बने नए संदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और इससे स्थानीय छात्रों को बड़ा लाभ होगा। संदीपनि विद्यालय परियोजना गरीब वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न का हिस्सा है।

गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर और रोजगारपरक शिक्षा ही देश की मजबूती का आधार है। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से प्रदेश-भर में गीता जयंती उत्सव मनाया जाएगा और सभी नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में गीता भवन तथा वृंदावन ग्राम स्थापित किए जा रहे हैं।

किसानों के हित में भावांतर योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए भावांतर योजना लागू है और ऐसी योजनाओं के लिए वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उज्जैन सहित कई स्थानों को भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली के रूप में विकसित करके तीर्थ स्थल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बुंदेलखंड की वीरता और संघर्ष की परंपरा को भी याद किया।

पर्यटन को नई दिशा- छतरपुर-पन्ना के बीच ओबेराय होटल परियोजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि छतरपुर और पन्ना के बीच ओबेराय होटल के माध्यम से पर्यटन विकास का बड़ा प्रयास किया गया है, जिससे क्षेत्र की पहचान और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

शहीद और प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्राम क्वायला के शहीद राजेश यादव के पिता का सम्मान किया। साथ ही ग्राम लिधौरा की मूल निवासी क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता को भी सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मान और हितलाभ वितरित किए गए।

कला, जैविक खेती और कृषि तकनीक को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में जैविक खेती की सराहना की और किसानों से हैप्पी सीडर व सुपर सीडर जैसी मशीनों के उपयोग की अपील की ताकि नरवाई का सही प्रबंधन हो सके और वायु प्रदूषण कम हो। उन्होंने बण्डा सिंचाई परियोजना, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, ओडीओपी और समग्र शिक्षा योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मिलेट से बने खाद्य पदार्थों का स्वाद भी लिया।

कक्षाओं में पहुंचे, गुरु की भूमिका निभाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संदीपनि विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने पढ़ाई, करियर योजनाओं और जीवन मूल्यों पर छात्रों को प्रेरक टिप्स दिए। उन्होंने समय प्रबंधन, नियमित व्यायाम, और डिजिटल उपयोग का संतुलित तरीका अपनाने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा और खेल दोनों में निपुण बनें और अपनी प्रतिभा से प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाएँ।

भगवत कथा से वर्चुअल जुड़ाव

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री सागर के सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और सभी भक्तों को शुभकामनाएं दीं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर