पीएम मोदी ने भोपाल में पसमांदा मुसलमानों को साधने को लेकर बड़ा दांव चला। पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के एक वर्ग ने इनका शोषण किया है। जो भेदभाव पसमांदा मुसलमानों को हुआ है उसका खामियाजा इनकी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा।
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति करने वाले लोगों ने पसमांदा मुसलमानों का जीना मुश्किल करके रखा है। इस वर्ग के मुसलमानों का बहुत शोषण किया गया लेकिन कभी देश में चर्चा नहीं हुई। कोई उनकी आवाज को सुनने के लिए तैयार नहीं है। इन लोगों को बराबरी का दर्जा नहीं मिला। इनके साथ में जो भेदभाव हुआ है उसका खामियाजा इनकी कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।