'हाथ में आते ही कूट देंगे' Adipurush Film को लेकर जारी बवाल के बीच क्षत्रिय करणी सेना ने बढ़ाई डायरेक्टर की मुश्किलें, देखें Video

क्षत्रिय करणी सेना की ओर से आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर को धमकी दी गई है। कहा गया कि फिल्म का डायरेक्टर जहां भी मिलेगा उसे कूट दिया जाएगा। वहीं फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को भी धमकी दी गई है।

Adipurush Film: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर लोगों की नाराजगी लगातार जारी है। इसी बीच क्षत्रिय करणी सेना की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। क्षत्रिय करणी सेना की ओर से कहा गया है कि वह आदिपुरुष के डायरेक्टर को मारेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान कहा गया कि हम तो आदिपुरुष के डायरेक्टर को मारेंगे, हाथ में आया तो कूट देंगे। मुंबई के लिए टीम तैयार कर दी गई है। सनातन धर्म, हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व की बात आएगी तो करणी सेना हमेशा तैयार है। वहीं क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को भी धमकी दी। उन्होंने कहा कि 'शहर भी तेरा, घर भी तेरा, सर भी तेरा और जूता रहेगा क्षत्रिय करणी सेना का... याद रख लेना। बहुत जल्दी हिसाब करेंगे।'

05:16Bhind: 1200 Rs. देकर नाबालिग से कराया ब्लड डोनेट, बच्चे की तबियत बिगड़ी-सरकारी हॉस्पिटल में खेल05:46'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद02:29Baba Mahakal के दरबार में दिखा Rang Panchami का उत्साह, महाकालेश्वर ने यूं खेली गई Holi08:18Indore: Rajwada की Rang Panchami में उमड़ा जन-सैलाब, वीडियो देख कहेंगे WOW01:19Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts01:35Arjun Rampal ने Baba Mahakal के दरबार में लगाई अर्जी #shorts03:53Woman Empowerment की मिसाल बन रहा मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला, रंगोत्सव में मिला इनकम का नया जरिया03:38भोपाल : प्रोटेस्ट के दौरान गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता04:18अनाज से Cancer का इलाज! मध्य प्रदेश में कहां शुरू हुई ये अनोखी पहल- WATCH05:22मिसालः परिवार ने ब्रेन डेड मरीज का डोनेट किया ऑर्गन, डॉ. बोले- राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार