
मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उनकी किस्त जो मिलने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किस्त के पैसे भेजने के लिए डेट का ऐलान भी कर दिया है। जिसके तहत यहां राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।
दरअसल, सीएम मंगलवार, 9 दिसंबर को सिंगल क्लिक से सभी पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 31वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री यह किश्त छतरपुर जिला के राजनगर के सती की मढ़िया से प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 41 हजार से अधिक लाडली बहनों के खाते में 1858 करोड़ रुपये भेजेंगे। जिसमें छतरपुर जिले की 3 लाख 24 हजार 433 बहनें शामिल हैं, जिन्हें 38 लाख रुपये सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से मिलेंगे।
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित स्कीम है। इस योजना के बाद से देश भर में महिलाओं को लाभ देने वाली कई योजनाओं की अलग-अलग नाम से शुरुआत हुई। एमपी में इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू की थी। इस योजना के तहत सरकार ने 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। साथ ही कहा था कि पांच साल तक यह राशि बढ़कर 3 हजार हो जाएगी। वर्तमान में इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के 1500 रुपए दिए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।